ETV Bharat / state

चिड़ियाघर में वीना रानी की मौत के बाद अब सीता हुई बीमार, डॉक्टर ले रहे हेल्थ स्टेटस

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 8:16 PM IST

दिल्ली चिड़ियाघर के बाड़ा नंबर 10 में रहने वाली आठ वर्षीय सफेद बाघिन सीता दांत के दर्द से परेशान है. जिसकी वजह से उसने खाना खाना छोड़ दिया है. हालांकि डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही 17 साल की वीना रानी(सफेद बाघिन) की मौत हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली चिड़ियाघर को लगता है कि किसी की नजर लग गई है. कुछ दिन पहले ही 17 वर्षीय वीना रानी(सफेद बाघिन) की मौत हुई है. जिससे जू प्रशासन इस दुख से अभी बाहर भी नहीं आया है कि जू के एक और सदस्य की तबियत खराब हो गई है. दरअसल दिल्ली चिड़ियाघर के बाड़ा नंबर 10 में रहने वाली आठ वर्षीय सफेद बाघिन सीता इन दिनों दांत के दर्द से परेशान है. जिसके चलते वह खाना भी नहीं खा रही है. इस दर्द से सीता बीते चार वर्षों से कराह रही है. हालांकि पशु चिकित्सा अधिकारी की निगरानी में उसे उपचार भी दिया जा रहा है, लेकिन जब उसे दांत में दर्द होता है, तो उसे संभालना मुश्किल हो जाता है.


पांच वर्ष में पांच बाघों की हुई मौत
बता दें कि सीता विजय(सफेद बाघ) और कल्पना (सफेद बाघिन) की बेटी है. इसका जन्म दिल्ली चिड़ियाघर में ही हुआ है. यह वही सीता है जिसने सितंबर 2022 को तीन शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से एक शावक की मौत हो चुकी है और बाकी दो शावक अभी ठीक हैं. वहीं चार वर्षों में चार बाघों की मौत गुर्दे की खराबी से हुई है. जू निदेशक आकांक्षा महाजन ने बताया कि हमारी बुजुर्ग वन्य जीव वीना रानी को हमने को खो दिया है. वहीं, अब सीता ठीक है, लेकिन उसे दांत की समस्या है. यह समस्या उसे बीते चार साल से है. ऐसे में कभी कभी उसे जब दर्द होता है, तो वो खाना खाना छोड़ देती है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की निगरानी में उसका हेल्थ स्टेटस लिया जा रहा है.
अभी दिल्ली जू के पास हैं 5 सफेद बाघ
दिल्ली जू में कुल दो शावक समेत पांच सफेद बाघ बचे हैं. जिसमें दो नर विजय, विजय जूनियर व टीपू और एक मादा सीता बाघिन हैं. इसके अलावा चिड़ियाघर में बंगाल बाघों की चार संख्या है. जिसमें तीन मादा जिनके नाम बरखा, सिद्धि और अदिति है, जबकि एक नर बाघ करन है.
ये भी पढ़ें: महिला सुरक्षा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पुलिसिंग को और चाक-चौबंद बनाने की जरूरत: एलजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.