ETV Bharat / state

जूनियर विजय के घर छाया मातम, सीता के एक बच्चे की मौत, जानिए निदेशक की राय

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 1:47 PM IST

दिल्ली के चिड़ियाघर में सीता यानी सफेद बाघिन के एक बच्चे की मौत हो गई है. इससे जूनियर विजय के घर मातम छा गया है. दिल्ली जू की निदेशक और आईएफएस अधिकारी आकांक्षा महाजन ने बताया कि मौत किन कारणों के चलते हुई है, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

delhi zoo
जूनियर विजय के घर छाया मातम

जूनियर विजय के घर छाया मातम

नई दिल्ली: दिल्ली के चिड़ियाघर में जूनियर विजय के घर मातम छा गया है. दरअसल, जूनियर विजय (सफेद बाघ) की पत्नी (सीता यानी सफेद बाघिन) के एक बच्चे की मौत हो गई है. दूसरे बच्चा भी बीमार है, जिसका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. मौत किन कारणों के चलते हुआ है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

वहीं, जू प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि कहीं सीता के बच्चे की मौत दिल्ली में बढ़ रही ठंड की वजह से तो नहीं हुई है. इन सब सवालों के बीच ईटीवी भारत ने दिल्ली जू की निदेशक और आईएफएस अधिकारी आकांक्षा महाजन से बात की. उन्होंने सबसे पहले इस बात की पुष्टि की है कि उनके यहां पर सफेद बाघिन ने तीन माह पहले तीन बच्चे तीन शावको को जन्म दिया था. जिसमें से एक की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मौत किन कारणों के चलते हुई है, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. मौत के कारण का पता लगाने के लिए अभी जांच चल रही है.

उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह से सफेद बाघिन का एक शावक बीमार चल रहा था. उसकी ओर से हरकत नहीं हो रही थी. इसे लेकर उसका ध्यान विशेष तौर पर रखा जा रहा था. उसे विटामिन की दवाइयां भी दी जा रही थी. सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही थी. लेकिन दुख की बात यह है कि हमारी कोशिश रंग नहीं लाई. हमने अपना परिवार का एक सदस्य खो दिया. वहीं, दूसरा शावक भी बीमार बताया जा रहा है. इसके लिए उसका ब्लड जांच के लिए भेजा गया है. तीसरा शावक अभी ठीक है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के नारायणा थाने के एसएचओ का वीडियो हुआ वायरल, देखें वर्दी में डांस

आकांक्षा महाजन ने बताया कि तीन शावकों का जन्म अगस्त के आखरी सप्ताह में हुआ था. इन शावकों के लिए यह पहली ठंड है. इसका मतलब यह नहीं की इनकी मौत ठंड से हुई है. उन्होंने कहा कि बीट नंबर 10 में इन्हें रखा गया है और ठंड से बचाने के लिए बाड़े के अंदर पराल बिछाई गई है. चार हीटर लगाए गए हैं. सारे इंतजाम हैं. हालांकि जांच के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.

जू की पहली महिला निदेशक और आईएफएस अधिकारी रेनू सिंह के कार्यकाल में भी दो सफेद बाघिन के शावको की मौत हुई थी. उन दिनों, रॉयल बंगाल टाइगर और व्हाइट टाइगर की क्रॉस ब्रीडिंग के बाद इन शावको का जन्म हुआ था. लेकिन कुछ दिनों में ही इनकी मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.