ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा को झूठे प्रपंच फैलाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं केजरीवाल- सचदेवा

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 10:54 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के नेता वीरेन्द्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठे प्रपंच फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गत 8 साल से विधानसभा सदन का उपयोग अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं.

Etv Bharatv
Etv Bharatv

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है. जब से केजरीवाल को सीबीआई ने नोटिस दिया है तब से आम आदमी पार्टी बीजेपी पर ज्यादा हमलावर है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी बीजेपी पर कई संगीन आरोप लगा रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रवक्ता भी आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साध रहे हैं.

इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह खेदजनक है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गत 8 साल से विधानसभा सदन का उपयोग जनहितकारी योजनाएं बनाने या जनता से जुड़े मसलों पर चर्चा करने के बजाय अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि गत साल में जहां केन्द्र सरकार ने चौमुखी विकास को आगे बढ़ाते हुए देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की 5 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में स्थापित कर दिया है. वहीं, गत 8 साल में अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का विकास ठप कर दिया है. भ्रष्टाचार इस सरकार का पर्याय बन गया है. जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद को पूजनीय माना है वहीं केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा को झूठे प्रपंच फैलाने का मंच बना दिया है.

इसे भी पढ़ें: गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी पर AAP ने ट्वीट कर कहा- गुजरात में शानदार प्रदर्शन से बौखलाई भाजपा

उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार सदन का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है. वह अपने एजेंडे के तहत सदन की बैठक बुलाती रहती है, जबकि सदन में कभी भी दिल्ली की समस्याओं पर चर्चा नहीं होती है. आम आदमी पार्टी सदन का उपराज्यपाल और केंद्र सरकार की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए उपयोग कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Electricity Subsidy: LG ने CM केजरीवाल को पत्र लिखकर जताया कड़ा विरोध, मांगा ये सबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.