ETV Bharat / state

AAP का दावा: वैक्सीन संबंधी जानकारी साझा करने से रोक रही केंद्र सरकार

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 8:52 PM IST

आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने गुरुवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (vaccination bulletin) जारी करते हुए बताया कि केंद्र की तरफ से दिल्ली सरकार को चिट्ठी भेजी गई है, जिसमें कहा गया है कि राज्य वैक्सीन से जुड़ी जानकारी साझा न करें. आतिशी (Atishi) ने कहा कि आप जानकारी छिपाने के बजाय वैक्सीन (Vaccine) उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करें.

Vaccine bulletin released in Delhi AAP spokesperson Atishi targeted the central government
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में बुधवार को 47,978 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई. इसके साथ ही दिल्ली में वैक्सीनेशन (Vaccination) का कुल आंकड़ा 58 लाख 30 हजार 579 हो चुका है. बीते हफ्ते तक बंद रहा 18+ का वैक्सीनेशन भी अब सुचारू है. लगातार दूसरे दिन इस आयु वर्ग के लिए केंद्र की तरफ से दिल्ली को सप्लाई मिली है.

18 से 44 आयु वर्ग के लिए दिल्ली को को-वैक्सीन (co-vaccine) की 29,800 डोज और मिली है. बीते 5 दिन में ही इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को कुल 89,800 डोज को-वैक्सीन (co-vaccine) मिल चुकी है.

'जानकारी साझा करने से रोक रही केंद्र सरकार'

हालांकि ये सभी डोज 18+ के आयु वर्ग के केवल उन लोगों को लगेगी, जिन्होंने को-वैक्सीन (co-vaccine) की पहली डोज लग चुकी है और जो दूसरी डोज का इंतजार कर रहे थे. इसके अलावा दिल्ली में इस आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड (covi-shield) का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी (Atishi) ने गुरुवार शाम एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे जुड़ी जानकारी दी. हालांकि इस दौरान आतिशी ने एक बड़ा दावा किया कि केंद्र सरकार (central government) राज्यों को वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी साझा करने से रोक रही है.

16 दिन बाद शुरू हो सका युवाओं का वैक्सीनेशन

आतिशी ने कहा कि कल भारत सरकार ने सभी राज्यों को एक चिट्ठी भेजी है. इसमें कहा गया है कि कोई भी राज्य इस जानकारी को साझा नहीं करें कि कितनी वैक्सीन लगी, वैक्सीन की क्या उपलब्धता है और क्या स्टॉक पोजिशन है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात का अचंभा है कि जिस केंद्र सरकार (central government) का काम दिल्ली (Delhi) और देशभर के युवाओं के लिए वैक्सीन (Vaccine) उपलब्ध कराना था, वो ये काम तो नहीं कर सकी, अब इसकी जानकारी साझा करने से रोक रही है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली (Delhi) में 16 दिन बाद युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हो सका है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली वैक्सीनेशनः कल 50 हजार को लगी वैक्सीन, 18+ के सेकेंड डोज के लिए नहीं है स्टॉक

45+ के लिए 26 दिन का कोविशील्ड बाकी

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आतिशी ने कहा कि वैक्सीन (Vaccine) उपलब्ध कराने की बजाय केंद्र सरकार (central government) यह आदेश जारी कर रही है कि कोई भी राज्य यह न बताएं कि वैक्सीन (Vaccine) उपलब्ध है या नहीं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: 5 दिन से बंद है 18+ का वैक्सीनेशन, AAP ने पूछा- क्या केंद्र कर रहा घोटाला

उन्होंने कहा, हमारा केंद्र सरकार से आग्रह है कि आप जानकारी छुपाने की बजाए वैक्सीन (Vaccine) उपलब्ध कराने पर अपना ध्यान और अपनी ऊर्जा केंद्रित करें. आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) में अभी 18+ के लिए 4 दिन की को-वैक्सीन और 8 दिन की कोविशील्ड (covi-shield) का स्टॉक है. वहीं 45+ के लिए 2 दिन की को-वैक्सीन (co-vaccine) और 26 दिन की कोविशील्ड (covi-shield) बची है.

ये भी पढ़ें-Delhi Vaccination: 'कम्पनियों को एडवांस देकर मांगी थी डेढ़ करोड़ डोज, नहीं मिली सप्लाई'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.