ETV Bharat / state

दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत: तीरथ राम शाह वैक्सीनेशन सेंटर पर लगा ताला

author img

By

Published : May 11, 2021, 8:02 PM IST

दिल्ली के तीरथ राम शाह हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर बीते 3 महीने में 5 हज़ार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. लेकिन अब इस अस्पताल को वैक्सीन नहीं मिल रही है, जिसके कारण वैक्सीनेशन सेंटर को बंद करना पड़ गया है. दूसरे डोज के लिए यहां आ रहे लोग मायूस वापस लौट रहे हैं.

vaccination-centre-closed-due-to-shortage-of-vaccine-in-delhi
दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत

नई दिल्ली: राजधानी में वैक्सीन की भारी किल्लत है. दिल्ली सरकार का आरोप है कि वैक्सीन निर्माता कम्पनियों और केंद्र सरकार से वैक्सीन की सप्लाई नहीं मिल पा रही है. वैक्सीन की किल्लत का असर अब साफ तौर पर दिखने लगा है. मध्य दिल्ली के तीरथ राम शाह हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन की शुरुआत से अब तक 5 हज़ार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. लेकिन अब इस अस्पताल को वैक्सीन नहीं मिल रही है, जिसके कारण वैक्सीनेशन सेंटर को बंद करना पड़ गया है. दूसरे डोज के लिए यहां आ रहे लोग मायूस वापस लौट रहे हैं.

दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत
वापस लौट रहे दूसरे डोज के लिए आ रहे लोगअब वैक्सीन के अभाव में इस सेंटर को बंद करना पड़ गया है. तीरथ राम शाह हॉस्पिटल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर के पास में ही है. लेकिन वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए आ रहे लोग यहां से वापस लौट रहे हैं. अस्पताल की डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. शिल्पा पंडिता ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जो लोग दूसरे डोज के लिए आ रहे हैं, उन्हें किसी और अस्पताल या सेंटर में भेज रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल का केंद्र को सुझाव: वैक्सीन बनाने वाली सभी कम्पनियों को दें फॉर्मूला

'सरकार ने वापस ले लिए थे 800 डोज'
डॉ. शिल्पा पंडिता ने कहा कि 1 मई से यहां पर वैक्सीनेशन बंद है. जब केंद्र सरकार ने यह फैसला किया कि राज्य सरकारें और प्राइवेट अस्पताल सीधे वैक्सीन उत्पादक से वैक्सीन खरीदेंगे, उसके बाद हमें सेंटर बंद करने को कहा गया. तब हमारे पास 800 से ज्यादा वैक्सीन के डोज थे, वो भी सरकार ने वापस ले लिए. उन्होंने बताया कि यहां कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाती रही है और सप्लाई के लिए सीरम इंस्टिट्यूट से बात चल रही है.

'दो-तीन महीने बाद सप्लाई की उम्मीद'
चिंता की बात यह है कि कोरोना की इस गम्भीरता के दौर में भी इस सेंटर को आगामी दो-तीन महीने भी सप्लाई मिलने की उम्मीद नहीं है. डॉ. शिल्पा पंडिता ने कहा कि सीरम इंस्टिट्यूट के सेल्स डिपार्टमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर से बात हुई है. जिसमें कहा गया कि अभी वैक्सीन सप्लाई में 2 से 3 महीने तक का समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि इतनी देरी खतरनाक साबित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- ...तो कल से बंद हो जाएंगे 125 वैक्सीनेशन सेंटर्स, खत्म है को-वैक्सीन का स्टॉक

'वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की जरूरत'
डॉ. शिल्पा पंडिता ने कहा कि वर्तमान समय में महामारी के जिस प्रकोप से देश गुजर रहा है, ऐसे में हमें सब कुछ तेज करने की जरूरत है. वैक्सीनेशन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि वैक्सीन और पेंडेमिक के मामले में काम करने वाली WHO की सोसाइटी से सहायता लें और एक मैपिंग करें कि किस तरह से उत्पादकों से सीधे आसानी से आम लोगों तक वैक्सीन पहुंच सकती है.

कल से बंद हो सकते हैं 125 सेंटर्स
दिल्ली में वैक्सीन की कमी के कारण कल से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन वाले 125 सेंटर्स बंद करने पड़ सकते हैं. मंगलवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने यह बात कही. आतिशी ने बताया कि 125 टीकाकरण केंद्र, जहां को-वैक्सीन लग रही थी, वहां स्टॉक खत्म हो चुका है. वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वह कोविशील्ड का सिर्फ 3 दिन का स्टॉक बचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.