ETV Bharat / state

UCMS के पूर्व छात्रों ने GTB अस्पताल को दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

author img

By

Published : May 11, 2021, 12:41 AM IST

ucms alumni donate oxygen concentrator to gtb hospital
UCMS के पूर्व छात्रों ने GTB अस्पताल को दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस के पूर्व छात्रों ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए हैं, जिनकी कुल लागत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

नई दिल्लीः कोरोना काल मदद का हाथ बढ़ाते हुए यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस के पूर्व छात्रों ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए हैं, जिनकी कुल लागत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. बता दें कि दिल्ली के अस्पतालों में इस समय ऑक्सीजन की किल्लत हो रखी है.

UCMS के पूर्व छात्रों ने GTB अस्पताल को दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

इस बीच छात्रों ने अपने विदेशी सदस्यों के साथ मिलकर लगभग 28350 डॉलर, यानी कि लगभग 25 लाख की खरीद कर यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जीटीबी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए दिए हैं, इन 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली 15 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर की खेप यूसीएनसी के पूर्व छात्रों ने प्रिंसिपल डॉ एके जैन को सौंपी.

यह भी पढ़ेंः-GTB के पास रामलीला मैदान में तैयार हुए 500 ICU बेड्स, CM ने लिया जायजा

बता दें कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस से एफिलेटेड है. कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य डॉक्टरों ने छात्रों के इस कदम की सराहना की. साथ ही कहा कि मौजूदा समय में जिस प्रकार से ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है, ऐसे में छात्रों का यह कदम कई मरीजों के लिए मदद पहुंचाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.