ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की पहल: जीबी रोड की दो महिलाओं ने छोड़ा देह व्यापार

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:45 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 12:13 PM IST

दिल्ली के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया जीबी रोड में रह रहीं सैकड़ों महिलाओं के पुनर्वास और नए रोजगार के अवसर दिए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से एक मुहिम चलाई जा रही है. जिसको लेकर जीबी रोड स्थित जीबी रोड महिला चौकी की सब डिवीजन ऑफिसर किरण शेट्टी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Kiran Shetty, Lady Singham of Delhi Police, spoke exclusively to ETV India
दिल्ली पुलिस की लेडी सिंघम किरण शेट्टी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया जीबी रोड श्रद्धानंद मार्ग के नाम से भी जाना जाता है. वहां रह रहे सैकड़ों महिलाओं के पुनर्वास और नए रोजगार के अवसर दिए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से एक मुहिम चलाई जा रही है. जिसको लेकर जीबी रोड महिला चौकी की सब डिवीजन ऑफिसर किरण शेट्टी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

किरण शेट्टी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

महिलाओं को मिली नई किरण

किरण सेठी ने बताया कि पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह जीबी रोड पर रह रही महिलाओं के नए रोजगार, स्वास्थ्य और उनके अधिकार को लेकर उन्हें जागरूक किया जाए, जिसके अंतर्गत वह वहां रह रही महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग, योगा सिखा रही हैं.

इसके अलावा उन्होंने पिछले साल 2 अक्टूबर 2020 को हेल्थ चेकअप के लिए एक कैंप लगाया था, क्योंकि यहां महिलाओं को अपने स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी के लिए सही सुविधा नहीं मिल पाती है. इसके चलते महिलाओं को कई गंभीर परेशानी हो जाती है. जिसके लिए उनका चेकअप कराया गया है और अब कई महिलाओं का इलाज भी चल रहा है.

सिखाए गए नए कौशल

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इनको नए तरीके से आजीविका कमाने के लिए पिछले साल दीपावली के मौके पर डिजाइनर दिए बनाना सिखाया गया. इन्हें बेचकर जो अर्निंग हुई वह इन महिलाओं को दी गई, जिसके बाद इन महिलाओं में एक आत्मविश्वास पैदा हुआ और कई महिलाएं इसके लिए आगे आई.

जिसको लेकर अब कमला मार्केट पुलिस थाने के ऊपर एक हॉल बनाया जा रहा है, जहां पर अलग-अलग वोकेशनल कोर्सेज की ट्रेनिंग इन महिलाओं को दी जाएगी, इसके अलावा खादी ग्राम उद्योग और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत भी इन महिलाओं को अलग-अलग कोर्स कराए जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.


5 साल की बच्ची को भेजा गया चाइल्ड केयर होम

इसके साथ ही किरण सेठी ने बताया कि महिलाओं के साथ-साथ यहां रह रहे बच्चों के भी अच्छे भविष्य के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के साथ बातचीत की गई है और महिलाओं को यह बताया गया है कि वह अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए आगे आए.

इसके लिए एक महिला ने अपनी 5 साल की बच्ची को चाइल्ड केयर होम में रखने के लिए भी पहल की है, दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरी मदद की गई है और उस बच्ची की पढ़ाई लिखाई और अच्छे भविष्य के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी जिम्मेदारी ली है.

2 महिलाओं ने देह व्यापार छोड़ अपनाया नया रोजगार

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर किरण सेठी ने बताया कि इस पहल के बाद महिलाएं जागरूक हो रही हैं और अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे आ रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की इस पहल के बाद दो महिलाएं अपना रोजगार बदलकर अपनी आजीविका कमा रही है, वहीं एक बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए दिल्ली पुलिस ने उसे चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के साथ मिलकर चाइल्ड केयर होम में भेज दिया है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.