ETV Bharat / state

Crime In Delhi: हजरत निजामुद्दीन इलाके में फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली, मची अफरातफरी

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 12:15 PM IST

हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के बस्ती इलाके में बुधवार शाम 4 राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग के दौरान 3 गोली कमाल नाम के युवक को और 1 गोली वहां मौजूद फकीर को लगी. घटना के बाद आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

घटना की जानकारी देता स्थानीय युवक

नई दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के बस्ती इलाके में बुधवार शाम हुई अचानक फायरिंग से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आरोपियों ने बुधवार शाम को इलाके में 4 राउंड फायरिंग की जिसमें से 3 गोली कमाल नाम के युवक को और 1 गोली वहां मौजूद फकीर को लगी. फायरिंग के दौरान कमाल नाम के युवक को एक गोली कनपट्टी में, 1 कमर में और 1 गोली पैर में लगी. वहां मौजूद फकीर को एक गोली में लगी.

फायरिंग के बाद इलाके में सनसनी

घटना के बाद आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कमाल सीमेंट और गिट्टी का व्यापार करता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली चलाने वाले ने कमाल नाम के युवक पर फायरिंग की.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में युवकों ने व्यक्ति पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत नाजुक

गोली चलाकर चलता बना आरोपी

हैरत की बात यह है कि इस भीड़ भाड़ वाले इलाके में आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर आया, गोली चलाई और पैदल ही चलता बना. भीड़-भाड़ वाले इलाके में सरेआम हुई फायरिंग के बाद लोग सुरक्षा को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि फायरिंग की सूचना मिलने के बाद हजरत निजामुद्दीन थाना की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के लिए पुलिस आसपास की सीसीटीवी भी खंगाल रही है. पुलिस हर एंगल से जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: हथियारों से लैस युवकों ने महिला समेत परिवार के आठ लोगों को पीटकर किया घायल

Last Updated :Jul 27, 2023, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.