ETV Bharat / state

Noida Kidnapping Case: दो लड़कियों पर लगा नाबालिग लड़के को किडनैप करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 5:25 PM IST

नोएडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके 16 वर्षीय बेटे को दो लड़कियों ने किडनैप किया है. पुलिस महिला के बयान पर अपहरण का केस दर्ज मामले की जांच कर रही है.

नाबालिग लड़के को किडनैप करने का आरोप
नाबालिग लड़के को किडनैप करने का आरोप

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़के को दो लड़कियों द्वारा अपहरण किए जाने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार, किशोर और लड़कियों के बीच दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. युवक घर से नगदी और अन्य सामान साथ लेकर रविवार से गायब है. यह मुकदमा लड़के की मां की तरफ से दर्ज कराया गया है. नोएडा पुलिस लड़के की तलाश में जुटी है.

लड़के को अगवा करने का मुकदमा दर्ज: ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के गौर अतुल्यम सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता के बयान पर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पीड़िता का कहना है कि उनका 16 वर्षीय बेटा लक्ष्य दुबे 25 जून की रात से घर से लापता है. पीड़िता के अनुसार, बेटा घर से 17 हजार रुपए लेकर गया है. पीड़िता को शक है कि उनके बेटे के इंस्टाग्राम फ्रेंड ने उसे अपने जाल में फंसाकर अगवा किया है.

ये भी पढ़ें: Noida Crime: स्कूटी सवार महिला से बदमाशों ने लूटा मोबाइल, पीछा करने में मां-बेटे घायल

पुलिस का मामले पर बयान: युवक के अगवा होने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना दादरी के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, लोकल बीट सहित अन्य संसाधनों के माध्यम से लापता नाबालिग की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उम्मीद है जल्द युवक को सकुशल बरामद किया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा

ये भी पढ़ें: Delhi Kidnapping Case: महिला के साथ छेड़छाड़.. बचने के लिए भागी तो बच्चे को किडनैप कर ऑटो ड्राइवर हुआ था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.