ETV Bharat / state

आनंद विहार से कोटद्वार तक डायरेक्ट चलेगी ट्रेन, देखें टाइम और स्टॉपेज डिटेल्स

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 5:30 PM IST

आनंद विहार से कोटद्वार के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलेगी. ट्रेन का नियमित संचालन होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलेगी. इससे पहले पुरानी दिल्ली से सिर्फ एक ट्रेन कोटद्वार के लिए चलती थी.

आनंद विहार से कोटद्वार तक डायरेक्ट चलेगी ट्रेन
आनंद विहार से कोटद्वार तक डायरेक्ट चलेगी ट्रेन

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है. अब दिल्ली से कोटद्वार के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलेगी. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है. नई ट्रेन के संचालन से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. नई ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बोर्ड से नई ट्रेन के संचालन की अनुमति मिल गई है. जल्द नई ट्रेन के संचालन की घोषणा की जाएगी.

उत्तराखंड जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में उत्तर रेलवे ने नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह नई ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रोजाना रात 9:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 3:50 बजे कोटद्वार पहुंच जाएगी. इसके बाद वापसी में यह ट्रेन कोटद्वार रेलवे स्टेशन से रात 10 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी. अगले दिन तड़के 4:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंच जाएगी.

इस जिले से होकर जाएगी ट्रेन: नए ट्रेन को मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, रुड़की, लस्कर, मुअज्जमपुर नारायण और नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को स्टापेज दिया गया है. इससे पश्चिम उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को दिल्ली से घर आने जाने में सुविधा होगी. अभी पुरानी दिल्ली से जनशताब्दी एक्सप्रेस कोटद्वार के लिए चलती है.

आनंद विहार से कोटद्वार के लिए सीधे कोई ट्रेन नहीं थी. जनशताब्दी एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह 7 बजे पुरानी दिल्ली से चलती है. यह ट्रेन गाजियाबाद हापुड़ गजरौला, बिजनौर, नजीबाबाद होते हुए कोटद्वार को जाती है. यह ट्रेन प्रतिदिन रात 9:45 बजे चलेगी, अगले दिन तड़के 3:50 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:

  1. 7 मंजिला होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पैसेंजर्स को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, जानें क्या-क्या बदलेगा
  2. दिल्ली से माता वैष्णो देवी घूमने का है प्लान तो ऐसे करें बुकिंग, जानें कटरा स्पेशल ट्रेन के नंबर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.