ETV Bharat / state

G-20 Summit: आज शाम से सख्ती से लागू हो जाएगी ट्रैफिक एडवाइजरी, यात्रियों को हो रही परेशानी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 2:34 PM IST

दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर गुरुवार शाम से ट्रैफिक एडवाइजरी सख्ती से लागू हो जाएगी. बाहर के कॉमर्शियल वाहनों पर सुबह से ही सख्ती बरती जा रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आज शाम से सख्ती से लागू हो जाएगी ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों के दिल्ली आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसको लेकर दिल्ली यातायात पुलिस आज शाम से दिल्ली में व्यापक स्तर पर यातायात प्रबंधन लागू कर देगी. इसके लिए यातायात पुलिस ने दो सप्ताह पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी. अभी तक उस एडवाइजरी के मुताबिक यातायात प्रबंधन लागू हो रहे हैं. गुरुवार से एडवाइजरी पर सख्ती से अमल शुरू कर दिया गया है.

कश्मीरी गेट में प्राइवेट बस अड्डे से पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड आदि के लिए बस पकड़ने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है क्योंकि बसों की संख्या काफी कम कर दी गई है. इससे यात्रियों को बस पकड़ने के लिए काफी देर तक भटकना पड़ रहा है. वहीं बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को भरा जा रहा है.

पुलिस ने की सहयोग की अपील
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सात से 10 सितंबर तक इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर टहलने, साइकिल चलाने और पिकनिक आदि मनाने के लिए न आएं. यह क्षेत्र, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और नई दिल्ली पुलिस जिला के अंतर्गत आता है. इस क्षेत्र में स्थित होटलों में विदेशी मेहमान ठहरेंगे. इसके अलावा जी-20 की बैठकें भी इसी क्षेत्र में होंगी. यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने लोगों से जी-20 के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है. सम्मेलन के दौरान कुछ पाबंदियों के बीच बस और मेट्रो सेवा चालू रहेगी.

आवश्यक सेवाओं की डिलीवरी रहेगी चालू

सम्मेलन के भी आवश्यक सेवाओं के लिए ऑनलाइन डिलीवरी जारी रहेगी. हालांकि फूड डिलीवरी और ग्रोसरी डिलीवरी के साथ ही सामान्य ई कॉमर्स सेवाओं पर नई दिल्ली जिला और एनडीएमसी इलाके में रोक रहेगी. आठ से 10 सितंबर के दौरान मेट्रो सेवा सुबह चार बजे से संचालित होगी. इससे जी-20 के दौरान ड्यूटी करने वालों को सुविधा मिलेगी. जिन मीडियाकर्मियों को जी-20 के पास जारी किए गए हैं, वे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एकत्र होंगे, वहां से शटल सेवा से आयोजन स्थल भारत मंडपम तक ले जाया जाएगा. मीडिया कर्मियों के वाहनों को भी नई दिल्ली जिले में आने की अनुमति नहीं होगी.

ऑटो चालको को हो रही है परेशानी

जी 20 के कारण राजधानी दिल्ली में लगे कई तरह के प्रतिबंधों के कारण लोग सड़कों पर कम निकल रहे हैं, जिस वजह से ऑटो चालकों की आमदनी पर भी असर पड़ रहा है. ऑटो चालक अमित वर्मा ने बताया कि रोजाना उन्हें अच्छी संख्या में सवारियां मिलती थी लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से जिस तरह से जी 20 को लेकर लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया है, इससे ऑटो चालकों की कमाई पर पड़ा है. वहीं एक अन्य ऑटो चालक ने बताया कि आज से सख्ती बढ़ा दी गई है. इससे सवारियां मिलना मुश्किल हो रहा है.


"जी-20 के मद्देनजर आज रात 12 बजे से लेकर 10 की रात 12 बजे तक व्यवसायिक वाहनों के चक्के जाम हो जायेंगे व दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी. इसलिए सभी मालवाहक वाहनों के मालिक व चालकों से अपील है कि किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाये न माल लाने या शहर से बाहर ले जाने का. पुलिस का इंतज़ाम व रवैया ऐसे क़ानून तोड़ने वालों या उल्लंघन करने वालों पर बहुत सख़्त हो सकता है.

- राजेन्द्र कपूर, अध्यक्ष, ऑल इंडिया मोटर एवं गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन"

ये भी पढ़ें: G 20 Summit : जी-20 शिखर सम्मेलन पर बंद रहेंगे दिल्ली के सभी केंद्रीय कार्यालय

ये भी पढ़ें: प्रगति मैदान में लगेगा क्राफ्ट बाजार, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के उत्पादों को किया जाएगा प्रदर्शित

ये भी पढ़ें: 'G-20 Summit के दौरान सुबह 4 बजे से शुरू हो मेट्रो का परिचालन', DMRC को दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर ने लिखी चिट्ठी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.