ETV Bharat / state

गुजरात में ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी-नड्डा ने जताया आभार, पढ़िए Top Ten News at 9PM

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:58 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

  • देश की 8वीं राष्ट्रीय पार्टी बनी AAP, केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और देशवासियों को दी बधाई

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही गुरुवार को आम आदमी पार्टी देश की आठवीं राष्ट्रीय पार्टी बन गई (AAP became 8th national party of country). हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस उपलब्धि के लिए देशवासियों और अपने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

  • सवाल- कूड़े के पहाड़ कैसे हटेंगे; दुर्गेश पाठक बोले- कोई रॉकेट साइंस नहीं, समझेंगे, सीखेंगे और हटाएंगे

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के प्रचार में कूड़े का पहाड़ प्रमुख मुद्दा रहा. पहले जहां प्रदूषण और यमुना की सफाई की चर्चा जोर-शोर से होती थी. वहीं, अब कूड़े के पहाड़ को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ कर रही है. एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बनते ही इस बात की भी चर्चाएं तेज हो गई है कि भलस्वा, गाजीपुर और ओखला में जो कूड़े का पहाड़ है, क्या आप सरकार उसे कम करने के वादे पूरे कर पाएंगे. आइए इस रिपोर्ट के माध्यम से इसी पर चर्चा करते हैं.

  • गुजरात के वोटरों आम आदमी पार्टी को दिलवा दिया राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, इन 5 सीटों पर मिली जीत

दिल्ली नगर निगम चुनाव जीतने के बाद गुरुवार को गुजरात में भी आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा है. भले ही आप के सीएम कैंडिडेट ईसुदान गढ़वी और आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया चुनाव हार गए हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी 5 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर ली है.

  • एकीकृत MCD का पहला बजट पेश, कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने विशेष अधिकारी को सौंपी फाइल

दिल्ली में निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए एकीकृत एमसीडी का पहला बजट पेश (First budget of integrated MCD presented) किया गया. अधिकारियों द्वारा इस बार सामान्य बजट पेश किया गया है. क्योंकि सदन के गठन के बाद बजट में बड़े स्तर के बदलाव होने के अनुमान हैं.

  • भाजपा के गुजरात किले में सेंध लगाने में लोगों ने आप की मदद की: केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के गुजरात किले में सेंध लगाने में मदद के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया और अगले विधानसभा चुनाव में राज्य में अपनी पार्टी की जीत की उम्मीद जताई.

  • आतिशी अपने इलाके में AAP को नहीं जीता सकी, बिधू़ड़ी के इलाके में भी नहीं खिला कमल

दिल्ली में नगर निगम चुनाव का रिजल्ट आ गया है. 15 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी हार गई है और पहली बार आप की धमाकेदार जीत हुई है. रिजल्ट के विश्लेषण में ये सामने आया कि दोनों पार्टियों के कुछ दिगज नेता अपने विधानसभा क्षेत्र में अपनी-अपनी पार्टियों को जीत नहीं दिला सके हैं. इसी कड़ी में आप की आतिशी और बीजेपी के बिधूड़ी भी शामिल हैं. इनके इलाके में इनकी पार्टी चुनाव हार गई है. पढ़िए रिपोर्ट..

  • MCD चुनाव के नतीजों पर महिलाओं की राय- अब AAP की बारी है कि वह लोगों के भरोसे पर उतरे

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के नतीजों पर महिलाओं ने अपनी राय रखी रखी है. बुराड़ी इलाके में महिलाओं की कहना था कि जनता ने जो परिवर्तन का मन बनाया था, उसी हिसाब से आम आदमी पार्टी को वोट किया है. अब आम आदमी पार्टी की बारी है कि वह लोगों के भरोसे को कायम रखे.

  • Gujarat Election Results 2022 : फिर बनी भाजपा सरकार, अगली बार जरूर टूटेगा पश्चिम बंगाल का रिकार्ड..!

भारतीय जनता पार्टी ने 2022 में साल 2017 के चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 150 से अधिक सीटें हासिल करती नजर आ रही है. पिछले चुनाव में भाजपा को केवल 99 सीटें मिलीं थीं.

  • गुजरात में एतिहासिक जीत, पीएम मोदी-नड्डा ने जताया आभार

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की एतिहासिक जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा भाजपा मुख्यालय पहुंचे और मतदाताओं का आभार जताया.

  • अगले साल श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें करेंगी भारत का दौरा, देखें शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया भी फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.