ETV Bharat / state

MCD चुनाव के नतीजों पर महिलाओं की राय- अब AAP की बारी है कि वह लोगों के भरोसे पर उतरे

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 7:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के नतीजों पर महिलाओं ने अपनी राय रखी रखी है. बुराड़ी इलाके में महिलाओं की कहना था कि जनता ने जो परिवर्तन का मन बनाया था, उसी हिसाब से आम आदमी पार्टी को वोट किया है. अब आम आदमी पार्टी की बारी है कि वह लोगों के भरोसे को कायम रखे.

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में जनता ने आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिताया. पार्टी ने दिल्ली नगर निगम की सत्ता में आते ही 10 काम करने के वादे किए थे, जिसमें साफ-सफाई, स्कूल व्यवस्था, कूड़े के पहाड़ को हटाना, नालियों की सफाई जैसे कई काम शामिल हैं. इन्हीं मुद्दों पर बुराड़ी इलाके में महिलाओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की और नतीजों को लेकर महिलाओं की राय भी जानी.

बुराड़ी इलाके की केशव नगर की रहने वाली नेहा का कहना है कि जनता परिवर्तन चाहती थी और परिवर्तन के तौर पर आम आदमी पार्टी को जीता दिया. उम्मीद है कि उन्होंने जो वादे किए हैं, वह पूरे होंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह वादे पूरे नहीं होते तो विधानसभा में भी नगर निगम चुनाव की तरह परिवर्तन हो सकता है और आम आदमी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

MCD चुनाव के नतीजों पर महिलाओं की राय

केशव नगर की रहने वाली पूजा का कहना है कि उन्होंने काम के आधार पर ही वोट किया और यही सोच कर बदलाव भी जनता ने दिल्ली में करके दिखाया अब बारी आम आदमी पार्टी की है. एमसीडी में अगर काम नहीं किया तो जनता का विश्वास टूटेगा. उनका कहना है कि वह चाहती है कि जब वह घर से बाहर निकले तो उन्हें साफ सड़कें दिखाई दे, जो अब तक नहीं हो पा रहा था.

ये भी पढ़ेंः देश की 8वीं राष्ट्रीय पार्टी बनी AAP, केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और देशवासियों को दी बधाई

वहीं, झड़ौदा इलाके की रहने वाली बिट्टू चौधरी का कहना है कि जनता ने बहुत पॉजिटिव सोच कर इस बार आम आदमी पार्टी को वोट किया है और अगर वह वादों को पूरा करेंगे तो उनके लिए और भी ज्यादा पॉजिटिव होगा. उम्मीद है कि जो सरकार इस बार एमसीडी में आई है वह काफी सुलझी हुई है और अपने द्वारा किए गए वादों को पूरा करके दिखाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.