ETV Bharat / state

पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' नेपाल के पीएम नियुक्त हुए, पढ़िए Top Ten News at 9PM

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 8:58 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें...

Etv Bharat
Etv Bharat

  • नेपाल : राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने 'प्रचंड' को नेपाल का नया पीएम नियुक्त किया

नेपाल में रविवार को तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम में सीपीएन-माओवादी सेंटर (सीपीएन-एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को देश का पीएम नियुक्त किया गया. विपक्षी सीपीएन-यूएमएल और अन्य छोटे दल उन्हें समर्थन दे रहे हैं (Prachanda Nepals new Prime Minister).

  • दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर गिरा ड्रोन, ट्रेन परिचालन रोकनी पड़ी

दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर एक ड्रोन के गिरने का मामला सामने आया है. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, बाद में स्थिति सामान्य हो गई. जानकारी के मुताबिक यह ड्रोन किसी निजी कंपनी का था. (Drone fell on track of Jsola Vihar Metro Station)

  • Tunisha Sharma death case: अदालत ने आरोपी अभिनेता शीजान खान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की डेथ केस को लेकर पुलिस ने बड़ा बयान दिया है. इस दौरान पुलिस का कहना है कि तुनिशा के आत्महत्या के पीछे लंबे समय से अधिक समय शीजान के साथ उसका ब्रेकअप हो सकता है. फिलहाल जीशान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. तुनिशा शनिवार को एक टीवी सीरियल के सेट पर मृत पाई गईं.

  • राहुल की यात्रा को दिल्ली पहुंचने में 108 दिन लगे, लेकिन असली परीक्षा 455 दिन बाद

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंचने में 108 दिन लगे (Rahuls yatra took 108 days to reach Delhi). यात्रा 3 जनवरी को फिर से उत्तर प्रदेश से शुरू होकर हरियाणा, पंजाब और फिर जम्मू-कश्मीर तक जाएगी. राहुल गांधी 26 जनवरी को श्रीनगर में तिरंगा फहराएंगे.

  • गाजियाबादः सैंटा का ड्रेस नहीं मिलने पर घरवालों से रूठकर निकल गया बच्चा, फिर क्या हुआ...

गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में एक बच्चा अपने माता-पिता से रूठकर घर से निकल गया था. जब बच्चे पर पुलिस की नजर पड़ी तो उन्होंने उससे जानकारी ली. पता चला कि उसके घरवालों ने सैंटा का ड्रेस नहीं दिया तो वह नाराजगी में घर छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे थाने ले जाकर केक कटवाया और उसके परिजनों से मिलाया. (Police in Ghaziabad fulfill a child wish of becoming Santa)

  • चीन से दो दिन पहले आगरा लौटा व्यापारी कोरोना संक्रमित

कोरोना के बीएफ 7 वैरिएंट के तेजी से फैलाव के बीच आगरा में कोरोना का नया केस (First coronavirus positive case in agra) मिलने से हड़कंप मच गया है.

  • चीन और पाकिस्तान अब एक साथ, युद्ध होगा तो दोनों से होगा : राहुल गांधी

कांग्रेस ने पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत का एक वीडियो जारी किया है. इसमें चीन मुद्दे पर राहुल गांधी को पूर्व सैनिकों के साथ बात करते दिखाया गया है. राहुल ने कहा कि 'चीन और पाकिस्तान सैन्य और आर्थिक दोनों रूप से एक साथ आ गए हैं. युद्ध होगा तो दोनों से एक साथ होगा.' ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट.

  • दिल्ली के विज्ञान भवन में अटल सम्मान समारोह का आयोजन, 12 विभूतियों को किया गया सम्मानित

विज्ञान भवन में नवम राष्ट्रीय अटल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश की 12 विभूतियों को अटल सम्मान से सम्मानित किया गया. आयोजक भुवनेश सिंघल ने अटल जी के साथ बिताए अंतिम दिनों के भावुक संस्मरण सुनाए. (Atal Samman ceremony organized at Vigyan Bhawan Delhi)

  • Asia Cup : भारतीय तीरंदाजों ने पांच स्वर्ण समेत नौ पदक जीते

भारतीय तीरंदाजों ने एशिया कप में पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल, सहित नौ मेडल जीते हैं.

  • मिकी होथी कैलिफोर्निया के पहले सिख महापौर बने

मिकी होथी ने इस महीने शपथ लेने के बाद ट्वीट किया कि लोदी शहर के 117वें मेयर के रूप में शपथ ग्रहण कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.