ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर सीएम केजरीवाल और पीएम नरेंद्र मोदी ने की अलग-अलग बैठक, पढ़िए Top Ten News at 9PM

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 9:00 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

  • कोरोना पर CM केजरीवाल की बैठक: ऑक्सीजन, बेड, एम्बुलेंस सबका इंतजाम करने में जुटी दिल्ली सरकार

कोरोना के ताजा हालात पर गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आला अफसरों के साथ इमरजेंसी मीटिंग की. इसके बाद उन्होंने लोगों से घबराने नहीं, सतर्क रहने की बात कही. साथ ही 76 फीसदी बचे लोगों से बूस्टर डोज लेने की अपील की.

  • कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, सतर्क रहने की जरूरत: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन के अलावा अन्य कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने को देखते हुए उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने अफसरों को कोरोना के मामलों की कड़ी निगरानी करने के साथ ही लापरवाही नहीं बरतने के लिए कहा. प्रधानमंत्री ने सभी से हर समय कोविड के उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया.

  • दिल्ली फिर शर्मसार, भलस्वा डेरी इलाके में 4 साल की मासूम को अगवा कर रेप

दिल्ली के भलस्वा थाना इलाके से एक बच्ची को अनजान लोगों ने बुधवार को उसके घर के बाहर से अगवा कर लिया. पूरी रात बच्ची को परिजन उसको तलाश करते रहे. रात 11 बजे उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह करीब 8 बजे परिवार के पास फोन आया कि बच्ची भलस्वा झील के पास पाई गई है और उसकी हालत नाजुक है.

  • बेटी हो तो ऐसी ...पिता को बचाने के लिए नाबालिग बेटी करेगी अंगदान, HC ने दी इजाजत

'वे बहुत नसीब वाले होते हैं जिनके घर बेटियां होती हैं'. ये कोई फिल्मी 'डायलॉग' नहीं, बल्कि हकीकत है. अभी कुछ दिन पहले ही लालू यादव की बेटी ने पिता के लिए अंगदान किया था. अब केरल से भी ऐसी ही खबर आई है. पर यहां उस लड़की को अंगदान करने के लिए हाईकोर्ट के चक्कर लगाने पड़ गए. इसकी वजह उसकी उम्र थी. क्योंकि वह नाबालिग थी. कोर्ट ने भी अपने फैसले में कहा कि धन्य हैं वे माता-पिता जिनके पास ऐसी बच्चियां हैं. पढ़ें पूरी खबर.

  • North East Festival: नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल को होस्ट करने के लिए दिल्ली तैयार

नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के 10वें एडिसन की मेजबानी (North East Festival) दिल्ली राज्य करेगा. इससे संबंधित तैयारियों को राज्य ने पूरा कर लिया है.

  • 'देश मुस्लिमों के लिए असुरक्षित' : बोले RJD नेता- 'मैंने बेटे-बेटी को विदेश में रहने को कहा'..VIDEO VIRAL

बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (RJD Leader Abdul Bari Siddiqui) का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. वीडियो में सिद्दीकी ने देश के माहौल को मुसलमानों के खिलाफ बताया है. उन्होंने देश के माहौल को मुसलमानों के लिए असुरक्षित बताते हुए विदेश में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों को सलाह दे डाली. पढ़ें पूरी खबर

  • IPL Auction 2023 के पहले जानिए सभी 10 टीमों की स्थिति, कौन सी टीम किस खिलाड़ी को करेगी टारगेट...!

IPL Auction 2023 में शामिल होकर एक टीम अधिक से अधिक 25 प्लेयर्स रख सकती है, जिनमें अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. अपनी पूरी टीम तैयार करने के लिए एक टीम को अधिकतम 95 करोड़ रुपए तक खर्च करने की परमीशन है. मैच के दौरान एक टीम में 11 खिलाड़ी ही खेलते हैं, जिसमें अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

  • 10 में से 6 भारतीय हार्टअटैक के डर से कोविड बूस्टर से कर रहे परहेज : रिपोर्ट

हार्ट अटैक के भय से लोग कोविड बूस्टर डोज से बच रहे हैं. यह दावा एक सर्वे में किया गया है. सर्वेक्षण में शामिल 53 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर शॉट्स नहीं लिए हैं और न ही इसे लेने की योजना बना रहे हैं. नवीनतम सर्वेक्षण में 309 जिलों में स्थित नागरिकों से 19,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं.

  • पहली से आठवीं कक्षा तक अल्पसंख्यक छात्रों को नहीं मिलेगी प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप : स्मृति ईरानी

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति में पहली कक्षा से 8वीं तक की शिक्षा के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को भी शामिल किया जाता था. 2022-23 से, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत कवरेज केवल कक्षा 9 और 10 के लिए होगी. प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों को केवल कक्षा 9वीं और 10वीं से पूर्णकालिक आधार पर कवर किया जाता है. सरकार ने लोकसभा में गुरुवार को अपने लिखित जवाब के जरिये ये जानकारी दी.

  • रमीज राजा पीसीबी अध्यक्ष पद से बर्खास्त, 14 सदस्यीय पैनल ने संभाला जिम्मा

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे मंजूरी दी है, उनकी जगह नजम सेठी को अध्यक्ष बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.