ETV Bharat / state

बीमार मां से अस्पताल में मिलने पहुंचे पीएम मोदी, पढ़िए Top Ten News at 5PM

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 4:56 PM IST

बीमार मां से अस्पताल में मिलने पहुंचे पीएम मोदी, CTI ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर चीन से व्यापारिक निर्भरता कम करने की अपील की और जम्मू कश्मीर के सिधरा इलाके में मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर जैसी देश और दिल्ली की 10 बड़ी खबरें पढ़िए बस एक क्लिक में..

Etv Bharat
Etv Bharat

  • गुजरात : बीमार मां से अस्पताल में मिलने पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा (हीराबेन) की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है. वहीं, पीएम मोदी अस्पताल में मां से मिलने पहुंच गए हैं.

  • कांग्रेस ने गृह मंत्री को पत्र लिखा, 'भारत जोड़ो यात्रा' की सुरक्षा में सेंध लगने का दावा किया

दिल्ली में 24 दिसंबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' की सुरक्षा में सेंध लगने का दावा करते हुए कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि आगे पंजाब और जम्मू कश्मीर में होने वाले भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करायी जाए.

  • भारत की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो का इस्तीफा

भारत ने बांग्लादेश को हालही में दो टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था जिसके बाद कोच रसेल डोमिंगो की आलोचना हो रही थी.

  • CTI ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर चीन से व्यापारिक निर्भरता कम करने की अपील की

व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) पीएम मोदी को पत्र लिखकर चीन से व्यापारिक निर्भरता कम करने की अपील की है. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि कोरोना के चलते चीन में प्रोडक्शन कम हो गई है, ऐसे में भारत को अब चीन की जगह कच्चे माल के लिए दूसरे देशों के विकल्प के तौर पर देखना चाहिए. (Appeal to reduce trade dependence from China)

  • दिल्ली पुलिस ने हरियाण में छापेमारी कर ATM तोड़ने वाले गैंग के एक सदस्य को दबोचा

दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से एटीएम लुटेरा गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने यह सफलता हासिल की है. टीम ने एक चोरी की कार और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. आरोपी पर एटीएम तोड़ने के करीब 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. (delhi police arrested a member of atm looter gang)

  • जम्मू कश्मीर के सिधरा इलाके में मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

  • शतरंज चैंपियनशिप में बिना हिजाब उतरीं सारा खादेम, विरोध आंदोलन का किया समर्थन

ईरान में हिजाब का विरोध जारी है और अब शतरंज खिलाड़ी सारा खादेम भी उन महिलाओं के साथ जुड़ गई हैं जो हिजाब का विरोध कर रहीं हैं.

  • मुकेश अंबानी के रिलायंस प्रमुख के रूप में 20 साल पूरे, दो दशक में कंपनी का पूंजीकरण 42 गुना बढ़ा

मुकेश अंबानी को रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के चेयरमैन का काम देखते हुए 20 साल का समय पूरा हो गया है. इस उनके नेतृत्व में कंपनी के पूंजीकरण में 42 गुना इजाफा हुआ है.

  • एप्पल ने धोखाधड़ी से जापान में बेचे फोन, अब चुकाने होंगे 10.5 करोड़ डॉलर टैक्स

एप्पल की जापान इकाई से विदेशी पर्यटकों को आईफोन और अन्य एप्पल उपकरणों की थोक बिक्री के लिए अतिरिक्त करों में 105 मिलियन अमरीकी डालर (14 अरब येन) वसूला जा रहा है, जिन्हें गलत तरीके से उपभोग कर से छूट दी गई थी. ऐप्पल स्टोर्स पर विदेशी दुकानदारों द्वारा आईफोन की थोक खरीदारी की जानकारी मिली है जिसमें कम से कम एक लेनदेन शामिल था, जिसमें एक बार में सैकड़ों हैंडसेट खरीदने गये.

  • यूएस हाउस ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया, सुरक्षा जोखिमों को बताया कारण

यूएस हाउस के एक आंतरिक मेमो के अनुसार, सांसदों और कर्मचारियों को हाउस द्वारा जारी किए गए किसी भी मोबाइल फोन से टिकटॉक को हटा देने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कहा गया है ऐसे उपकरणों पर लोकप्रिय ऐप डाउनलोड करने पर रोक लगा दी जानी चाहिए. मेमो सदन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कैथरीन एल. स्जपिंडोर द्वारा मंगलवार को भेजा गया. जिसमें कहा गया कि प्रतिबंध उनके कार्यालय की साइबर सुरक्षा इकाई द्वारा टिकटॉक को कई सुरक्षा जोखिमों के कारण उपयोगकर्ताओं के लिए उच्च जोखिम के रूप में पाए जाने के बाद आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.