ETV Bharat / state

जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा- पिता-पति के साथ आनेवाली युवतियों पर रोक नहीं, पढ़िए Top Ten News at 5PM

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 4:56 PM IST

जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि प्रेमी और दोस्तों के साथ युवतियों के आने पर रोक है, पिता- पति के साथ नहीं, पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए आरोपी आफताब को एफएसएल लैब लेकर पहुंची पुलिस और पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख होंगे लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर... पढ़िए शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

  • जामा मस्जिद में प्रेमी और दोस्तों के साथ युवतियों के आने पर रोक, पिता- पति के साथ नहीं: बुखारी

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद (Historical Jama Masjid of Delhi) में अकेली लड़की और लड़कियों के समूह के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. वहीं, इस मामले पर मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि नमाज पढ़ने के लिए आनेवाली महिलाओं के प्रवेश पर रोक नहीं है, बल्कि अकेली लड़की और लड़कियों के समूह पर रोक लगाई गई है. स्वाती मालीवाल ने इस फैसले को लेकर शाही इमाम को नोटिस जारी किया है.

  • श्रद्धा वॉकर मर्डर केस: पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए आरोपी आफताब को एफएसएल लैब लेकर पहुंची पुलिस

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड (Shraddha Walker murder case) में आरोपी आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए पुलिस फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी लेकर पहुंची है. इससे पहले उसे बुखार आने की सूचना मिली थी.

  • जामा मस्जिद में शर्तों के साथ लड़कियों की एंट्री बैन, दिल्ली की मुस्लिम महिलाओं ने फैसले को बताया सही

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद (Historical Jama Masjid of Delhi) में लड़कियों की एंटी बैन कर दी गई है. वहीं, राजधानी की मुस्लिम महिलाएं मस्जिद प्रबंधन के इस फैसले को सही ठहरा रही हैं. उनका कहना है कि आजकल मंदिर-मस्जिद में लड़के-लड़कियां आवारगी करने जाते हैं, जिस पर बैन लगना ही चाहिए.

  • पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख होंगे लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर को नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया. वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ होंगे. पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर जानकारी दी.

  • शानदार गोल देख दंपति ने मेसी के नाम पर रखा बेटे का नाम

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (fifa world cup 2022) के मैच चल रहे हैं. दुनियाभर में फुटबाल प्रेमियों में मैचों को लेकर खासा उत्साह है. खेल और खिलाड़ियों के प्रति दीवानगी ऐसी कि एक दंपति ने अपने नवजात बेटे का नाम अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी के नाम पर रखा है (kerala couple named their son Messi).

  • गौतमबुद्ध नगर जिला जेल में 31 कैदी पाए गए एचआईवी पॉजिटिव

गौतमबुद्ध नगर के लुकसर जिला जिला जेल में 31 कैदी एचआईवी पॉजिटिव (found HIV positive) पाए गए हैं. जेल के कुल 2650 कैदियों की स्कैनिंग की गई थी. पॉजिटिव इन सभी 31 कैदियों को स्वास्थ विभाग की टीम की निगरानी में रखा गया है और इन्हें नियमित रूप से दवा दी जा रही है.

  • सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा-24 घंटे में कैसे कर दी चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति

चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान संविधान पीठ ने इतनी तेजी से जांच पूरी कर चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने पर सवाल उठाए. कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

  • मूसेवाला हत्याकांड : NIA को मिली लॉरेंस बिश्नोई की 10 दिन की हिरासत

एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) को 10 दिन की हिरासत में ले लिया है. हालांकि एनआईए ने बिश्नोई की 12 दिन की हिरासत देने की मांग की थी. एनआईए बिश्नोई से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पूछताछ करेगी.

  • Ind vs NZ : भारत का न्यूजीलैंड में रिकॉर्ड नहीं ठीक, 9 में से जीती दो सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय मुकाबला ईडन पार्क ऑकलैंड में होगा.

  • वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच सेंसेक्स 61,600 अंक के पार पहुंचा

बीएसई सेंसेक्स कुछ देर के बाद 248.22 अंक के लाभ के साथ 61,760.67 अंक पर और निफ्टी 75 अंक चढ़कर 18,342.25 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पॉवर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.