ETV Bharat / state

Top 10 News 5 PM: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच टाई, टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 5:01 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

TOP10
TOP10

India vs New Zealand : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच टाई, टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की

बारिश नहीं रुकने की वजह से अंपायरों ने अंतिम टी20 मैच को खत्म करने का फैसला लिया. डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच टाई पर खत्म हुआ. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.

पेटीएम का शेयर हुआ धड़ाम, 476 रुपये के निचले स्तर पर गिरा

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को इसका शेयर 476 रुपये के निचले स्तर पर गिर गया.

मुंबई पुलिस को मिला पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला ऑडियो

मुंबई पुलिस ने कहा है कि दाऊद के गुर्गों से पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले अप्रैल के महीने में प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी मिली थी.

सीबीआई को नहीं ट्रांसफर होगा श्रद्धा मर्डर केस, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case) की जांच CBI से कराने की मांग करने वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. साथ ही याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाया है.कोर्ट का कहना है कि हमें इस दलील पर विचार करने का एक भी अच्छा कारण नहीं मिला.

2024 लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, यूपी कांग्रेस ने शुरू की तैयारी

2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की अमेठी सीट पर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके गढ़ में ही 54,731 वोटों के अंतर से हराया था. इस हार के बाद राहुल से अमेठी छिन गई. चर्चा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha elections) में राहुल गांधी एक बार फिर अपने किले अमेठी को जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे (Rahul Gandhi will contest from Amethi). यूपी कांग्रेस (UP Congress) के नेताओं ने इसकी पुष्टि की है.

छह साल में जेंडर चेंज करा कर गायत्री बन गई महेश, रचाई महिला मित्र से शादी

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में सर्जरी कराने के बाद गायत्री अब महेश बन गई (female become male after surgery in delhi) है. इसके लिए उन्हें करीब छह साल का समय लगा. जेंडर चेंज कराने के बाद उन्होंने अपनी एक महिला मित्र से शादी भी कर ली है.

पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 71 हजार लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र

देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले में 71,000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नवनियुक्त लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया.

दिल्ली में रणहौला की लापता किशोरी का निहाल विहार में नाले से मिला शव, हत्या की आशंका

दिल्ली में रणहौला इलाके से एक किशोरी 14 नवम्बर को लापता हो गई थी. उसका 19 नवम्बर को निहाल विहार में एक नाले से शव मिला (Dead body of missing teenage). परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है लेकिन पुलिस इस मामले को अभी सुलझा नहीं पाई है.

असम के कलियाबोर में सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

असम के नागांव जिले में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.

एलन मस्क ने कहा- फर्जी खातों की पहचान तक ट्विटर पेड वेरिफिकेशन शुरू नहीं करेगा

एलन मस्क ने कहा कि हम तब तक लॉन्च नहीं करेंगे जब तक कि फर्जी खातों की पहचान कर उन्हें बंद ना करें और फर्जी खातों की पहचान को लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त ना हों.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.