ETV Bharat / state

Top Ten News 1 PM: मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 1:00 PM IST

Top Ten News 1 PM
Top Ten News 1 PM

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

  • मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया

भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है.

  • इसरो जासूसी मामले में अग्रिम जमानत देने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से चार सप्ताह के भीतर नए सिरे से आरोपियों की याचिका पर फैसला करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि पांच हफ्ते तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.

  • एमसीडी चुनाव पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि तीन दिनों में चुनाव होने वाले हैं इसलिए याचिका निष्फल है.

  • केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने न्यायिक पाठ्यक्रम में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देने की वकालत की

केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने न्यायिक पाठ्यक्रम में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देने की वकालत की

  • आईएसआई नहीं ये देश दे रहा है लश्कर और जैश को संरक्षण, पूर्व अफगान खुफिया प्रमुख की बड़ी चेतावनी

पूर्व अफगान सुरक्षा प्रमुख नबील ने कहा कि भारत को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि तालिबान बदल गया है. भारतीय विरोधी भावना तालिबान के खून में है. अल कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और इस्लामिक स्टेट खुरासान (IS-K) सहित अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों की संख्या पर हेरात सुरक्षा संवाद की जानकारी देते हुए नबील ने कहा कि हजारों 'विदेशी लड़ाके' अब देश के कुछ हिस्सों में स्थित हैं. कुनार और नूरिस्तान प्रांतों में रह रहे हैं और भारत और ताजिकिस्तान सहित पड़ोसी देशों पर हमले की कर रहे हैं.

  • बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : सबसे ज्यादा अवैध भर्तियां अंग्रेजी के लिए की गईं

पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (डब्ल्यूबीएसएससी) के रिकॉर्ड के मुताबिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की सबसे ज्यादा अवैध भर्तियां अंग्रेजी के लिए की गई हैं. गुरुवार दोपहर कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय के निर्देश के बाद डब्ल्यूबीएसएससी ने अपनी वेबसाइट पर उन 183 उम्मीदवारों के नामों की सूची प्रकाशित की, जिनकी अवैध रूप से नियुक्ति की गई थी.

  • सिंगर जुबिन नौटियाल का एक्सीडेंट, सिर में आई गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

बिन अस्पताल में भर्ती हैं. सीढ़ियों से गिरने के चलते सिंगर को सिर और पसली में चोटें आई हैं. इसके अलावा उनके सिर और माथे पर भी चोट आई है.

  • पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह को टीम इंडिया पर है भरोसा, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी है टीम

भारत के पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह को लगता है कि उर्जावन खिलाड़ियों की मौजूदा भारतीय हॉकी टीम प्रतिभाशाली है, लेकिन उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

  • भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर ब्रिटिश सांसद ने पेश किया प्रस्ताव

उत्तरी इंग्लैंड के स्टॉकपोर्ट से लेबर पार्टी के सांसद नवेंदु मिश्रा ने बुधवार को 40 सांसदों के समर्थन से 'भोपाल गैस लीक के पीड़ितों के लिए न्याय अभियान' शीर्षक से 'अर्ली डे मोशन' (ईडीएम) पेश किया.

  • भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंची, चार दिसंबर को खेलेगी पहला वनडे

भारतीय क्रिकेट टीम (India Tour of Bangladesh) वनडे और टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.