ETV Bharat / state

Noida Crime: फर्जी फर्म तैयार कर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2023, 6:17 PM IST

नोएडा पुलिस ने साइबर ठगी मामले में एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान विजय शर्मा, हेमंत सिंघानिया और तरुण कश्यप के तौर पर हुई है.

ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये Online Lexatrade.com नामक ट्रेडिंग कंपनी के नाम से वेबसाइट बनाकर, डेल्टा इंटरप्राइजेज के नाम से फर्जी फर्म तैयार कर उसके खाते में लोगों के लगभग 2 करोड़ 54 लाख रूपए इन्वेस्ट करा लिया. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है.

करोड़ों के धोखाधड़ी की शिकायत: सेक्टर-30 निवासी अनिल कुमार शर्मा द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा Online Lexatrade.com नामक ट्रेडिंग कंपनी के नाम से वेबसाइट बनाकर, डेल्टा इंटरप्राइजेज के नाम से फर्जी फर्म तैयार किया. उसके बाद Skyp के माध्यम से सम्पर्क किया. इस दौरान ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग कर पैसा कमाने का लालच देकर 2 करोड़ 54 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर ली.

पुलिस ने 24 मार्च 2023 को धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 आईपीसी व 66डी आईटीएक्ट के तहत केस दर्ज किया था. साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि विवेचना के दौरान तकनीकी व दस्तावेजी साक्ष्यों से आरोपियों का नाम प्रकाश में आया. साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन व 11 सिम कार्ड बरामद हुए हैं.

साइबर अपराध से बचने का तरीका: किसी भी व्यक्ति को आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर प्रीपेड टास्क, लाइक, अच्छा रिटर्न देने का लालच देकर, यदि टेलीग्राम, व्हाटएस एप या सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म से संपर्क किया जाता है, तो सावधान होने की आवश्यकता है. यह साइबर अपराधीयों द्वारा अपराध करने का नवीनतम तरीका है. यदि इसके बाद भी, किसी व्यक्ति के साथ कोई धोखाधड़ी की जाती है तो वह तुरंत 1930 पर काल करें या WWW.CYBERCRIME.GOV.IN पर शिकायत दर्ज करें.

ये भी पढ़ें:

  1. पेटीएम पर ऑफर का झांसा देकर स्क्रीन शेयर ऐप से ठगी करने वाले साइबर गैंग का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
  2. Noida Crime: साइबर ठगी के पैसे से गोल्ड खरीदने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.