ETV Bharat / state

DUSU: ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत हजारों की संख्या में आए आवेदन, 50 छात्रों को चुना जाएगा

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 3:22 PM IST

ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत आवेदन ETV BHARAT

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने इस सत्र से डीयू में दाखिला लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत स्कॉलरशिप देने की पहल की है.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने इस सत्र से डीयू में दाखिला लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत स्कॉलरशिप देने की पहल की है. वहीं इसके लिए बाकायदा विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके तहत हजारों छात्रों के आवेदन मिले हैं.

ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत आवेदन

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलने वाली इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है, जोकि अगले 2 दिन तक जारी रहेगी.

50 छात्रों को चुना जाएगा
बता दें कि डूसू ने स्कॉलरशिप के लिए दस हजार तक की राशि निर्धारित है, जिसके लिए कुल आवेदकों में से किन्हीं 50 छात्रों को चुना जाएगा. वहीं डूसू की स्कॉलरशिप योजना को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते किसी छात्र की पढ़ाई न रुके इसलिए डूसू ने यह पहल की है.

उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता छात्रों में से इंटरव्यू के माध्यम से कुल 50 छात्र ऐसे चुने जाएंगे जिन्हें इस स्कॉलरशिप की सबसे ज्यादा जरूरत हो और उन्हें इससे लाभान्वित किया जाएगा.

DUSU के फंड से खर्च होगा पैसा
वहीं स्कॉलरशिप में होने वाले खर्चे को लेकर शक्ति सिंह ने कहा कि इसका खर्चा डूसू के फंड से वहन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस नेक काम मे सहयोग देने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री और सांसदों से भी पत्र लिखकर योगदान मांगा था.

शक्ति ने बताया कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी, विधायक पंकज सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे कई बड़े नेता और सांसद ने इसमें अपना योगदान देने की हामी भर दी है.

शुरूआत में 50 छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
वहीं अभी भी लोगों से इस पहल के लिए योगदान करने को लेकर बातचीत की जा रही है. शक्ति सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि इस स्कॉलरशिप से ज्यादा से ज्यादा और जरूरतमंद छात्र लाभान्वित हो सकें.

वहीं शक्ति सिंह ने कहा कि शुरुआती तौर पर 50 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके बाबत उनकी कोशिश रहेगी कि इस संख्या में इज़ाफ़ा हो सके इसलिए वो दिग्गज नेताओं से भी इसके लिए सहयोग मांग रहे हैं.

Intro:नई दिल्ली ।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ(डूसू) ने इस सत्र से डीयू में दाखिला लेने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत स्कॉलरशिप देने की पहल की है. वहीं इसके लिए बाकायदा विज्ञापन जारी किया गया था जिसके तहत हज़ारों छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को मिलने वाली इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी है जोकि अगले दो दिन तक जारी रहेगी. बता दें कि डूसू ने स्कॉलरशिप के लिए दस हजार तक की राशि निर्धारित है जिसके लिए कुल आवेदकों में से किन्ही 50 छात्रों को चुना जाएगा.


Body:वहीं डूसू की स्कॉलरशिप योजना को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते किसी छात्र की पढ़ाई न रुके इसलिए डूसू ने यह पहल की है. उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता छात्रों में से इंटरव्यू के माध्यम से कुल 50 छात्र ऐसे चुने जाएंगे जिन्हें इस स्कॉलरशिप की सबसे ज्यादा जरूरत हो और उन्हें इससे लाभान्वित किया जाएगा.

वहीं स्कॉलरशिप में होने वाले खर्चे को लेकर शक्ति सिंह ने कहा कि इसका खर्चा डूसू के फंड से वहन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस नेक काम मे सहयोग देने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री और सांसदों से भी पत्र लिखकर योगदान मांगा था. शक्ति ने बताया कि दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी, विधायक पंकज सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे कई बड़े नेता और सांसद ने इसमें अपना योगदान देने की हामी भर दी है वहीं अभी भी लोगों से इस पहल के लिए योगदान करने को लेकर बातचीत की जा रही है. शक्ति सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि इस स्कॉलरशिप से अधिक से अधिक और जरूरतमंद छात्र लाभान्वित हो सकें.


Conclusion:वहीं शक्ति सिंह ने कहा कि शुरुवाती तौर पर 50 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके बाबत उनकी कोशिश रहेगी कि इस संख्या में इज़ाफ़ा हो सके इसलिए वो दिग्गज नेताओं से भी इसके लिए सहयोग मांग रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.