ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जंतर मंतर पर रामचरितमानस और सुंदर कांड का वितरण

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2024, 12:02 PM IST

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम को धन्यवाद
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम को धन्यवाद

Distribution Of Ramcharitmanas & Sundar Kand: दिल्ली के जंतर-मंतर पर राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएम मोदी को मंदिर के लिए धन्यवाद दिया गया. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को रामचरितमानस और सुंदरकांड की पुस्तक भेंट की गई

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम को धन्यवाद

नई दिल्ली: देश भर में अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. देश भर के अलग-अलग राज्यों में धार्मिक स्थलों पर भी उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है. 22 जनवरी को हर कोई इस ऐतिहासिक दिन में अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाहता है.

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही देशभर में अलग-अलग तरह से कलाकारों, नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक सामाजिक संस्थान के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार के लिए धन्यवाद कार्यक्रम संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे .

इस अवसर पर भगवान राम के नारों और भजनों के उद्घोष के साथ भगवान राम दरबार की आरती भी की गई. इस दौरान प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और राम भक्त हनुमान की झांकियां भी नजर आई. सामाजिक कार्यकर्ता डॉ वी पी सिंह ने भगवान राम, सीता माता लक्ष्मण और राम भक्त हनुमान के स्वरूप की आरती कर उन्हें नमन किया. इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों को उन्होंने रामचरितमानस और सुंदर कांड की पुस्तक बांटी. दिल्ली के जंतर मंतर पर हर एक व्यक्ति को रामचरितमानस और सुंदरकांड की पुस्तक भेंट की गई.

ये भी पढ़ें : ETV Bharat Exclusive: देखें प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या पहनेंगे रामलला, कर लें पोशाक का दीदार

जंतर मंतर पर आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या में बनने जा रहे प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर को लेकर धन्यवाद एवं शुभकामना संदेश संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ईटीवी भारत से बात करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ वी.पी सिंह ने कहा है कि हम लोग दिल्ली के जंतर मंतर पर एक भव्य कार्यक्रम के तहत तमाम उन शहीदों व राम भक्तों का धन्यवाद करना चाहते हैं जिनकी वजह से देश में भगवान श्री राम का अयोध्या धाम में भव्य मंदिर बनने जा रहा है.

डॉ वीपी सिंह ने कहा है कि हमारे लिए 22 जनवरी का दिन बहुत ही खास पल है. हम लोग इस मौके पर इस ऐतिहासिक पल के न सिर्फ साक्षी बनने जा रहे है बल्कि इससे देश मैं एक नई उर्जा संचार होगी. भगवान श्री राम हमेशा से ही हमारे देश के लिए न सिर्फ गौरव का विषय रहे. प्राचीन समय से लोगों को धर्म संस्कृति और सामाजिकता की शिक्षा भी देते आ रहे हैं. यह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है बताना बहुत कठिन है.

उन्होंने कहा कि हम इतना जरुर कहना चाहते हैं कि भगवान राम का मंदिर बन जाने के बाद हमारे देश की पहचान एक बहुत ही अलग रूप से हो पाएगी और यह कर हमारी सरकारों के बिना कभी भी संभव नहीं था. विपक्ष के द्वारा हो रही बयान बाजी को लेकर उन्होंने कहा है कि इसमें किसी भी तरह की किसी भी पार्टी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. क्योंकि भगवान श्री राम सबके हैं. किसी एक समुदाय एक धर्म के नहीं है. भगवान श्री राम सबके हैं. इसलिए जिसको बुलावा आ रहा है वह भगवान श्री प्रभु राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जरूर जाएं.

ये भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विजय विहार में राम भक्तों ने निकाली विजय ध्वज यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.