ETV Bharat / state

दिल्ली में सरकारी स्कूल के छात्रों ने मनाया क्रिसमस, वायरल वीडियो को डिप्टी सीएम सिसोदिया ने किया रीट्वीट

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 6:19 PM IST

दिल्ली सिविल लाइन्स स्थित एक सरकारी स्कूल में बच्चों (Students of government school) ने जिस तरह से क्रिसमस मनाया, उसका वीडियो देखकर हर आदमी खुश हो रहा है और उसकी तारीफ कर रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने भी रीट्वीट किया है. नजर डालें -

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली में सरकारी स्कूल के छात्रों ने इस तरह मनाया क्रिसमस

नई दिल्ली : धीरे-धीरे दिसंबर का महीना खत्म होने जा रहा है और लोग नए साल 2023 का स्वागत करने के लिए तैयार है. रविवार 25 दिसंबर को देशभर के गिरजाघरों में क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के ठीक दो साल बाद ऐसा जश्न देखने को मिल रहा है. दिल्ली के गिरजाघरों में भी ईसाई धर्म को मानने वाले लोग पहुंच रहे हैं और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का वीडियो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस वीडियो में सरकारी स्कूल के छात्र क्रिसमस के जश्न में डूबे हुए हैं. बच्चों के साथ शिक्षक भी दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो ट्विटर पर श्रुति शर्मा के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है- 'सिविल लाइंस के सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाते बच्चे'. खास बात ये है कि इस वीडियो को शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी रीट्वीट किया है. इस वीडियो को अब तक 100 से ज्यादा लाइक्स 50 से ज्यादा रिट्विट और 2 हजार लोगों ने देख लिया है. लोगों के लगातार कमेंट भी आ रहे हैं. लोग इस वीडियो पर अपनी खुशी नहीं रोक पा रहे हैं. लोगों ने कहा कि यह वीडियो देखकर उनकी सुबह बन गई.

ये भी पढ़ें :- घड़ी की सुईयां 12 पर पहुंचते ही चर्च में हुई विशेष प्रार्थना, लोगों ने कहा- Merry Christmas

ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार : क्रिसमस ईसाई धर्म का सबसे बड़ा और प्रमुख पर्व है. क्रिसमस कई मायनों में खास होता है. साल के अंत का यह आखिरी त्यौहार होता है. क्रिसमस को बड़ा दिन भी कहते हैं. इस दिन से रातें छोटी और दिन बड़े होने लगते हैं. मान्यता है कि क्रिसमस के दिन ही ईश्वर के पुत्र ईसा मसीह का जन्म हुआ था, जिन्हें यीशु कहा जाता है. यीशु के जन्मदिन के मौके को और साल के आखिरी पर्व को लोग धूमधाम से मना रहे हैं. क्रिसमस पर लोग अपने परिवार के साथ चर्च जाते हैं और प्रार्थना करते हैं. रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं देते हैं.

बच्चों ने किया डांस, मिला उपहार : सरकारी स्कूल में बच्चों ने क्रिसमस का त्यौहार मनाया. बच्चों ने कई गानों पर डांस भी किया. बच्चों ने ग्रुप डांस व खेलों के माध्यम से सामाजिक संदेश देते हुए आनंद उठाया. बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने स्कूल का वातावरण आनंदमय बना दिया. सांता क्लॉज की पेंटिंग की . इस दौरान बच्चों को गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट दिए गए.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में शुरू हुआ क्रिसमस सेलिब्रेशन, भारी संख्या में गिरजाघर पहुंच रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.