ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल पहुंची स्पेशल सेल की टीम, आतंकी से कर सकती है पूछताछ

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 1:24 PM IST

तिहाड़ जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू से आज स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर सकती है.

mukesh ambani antilia car case
स्पेशल सेल की टीम आतंकी तहसीन अख्तर से तिहाड़ जेल में पूछताछ कर सकती है

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम तिहाड़ जेल पहुंच चुकी है. सूत्रों का कहना है कि एक तरफ जहां स्पेशल सेल जेल से बरामद मोबाइल अपने कब्जे में ले सकती है तो वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर तहसीन अख्तर से पूछताछ भी कर सकती है.

टेलीग्राम पर ग्रुप

जानकारी के अनुसार बीते फरवरी माह में मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक कार से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी. इस मामले की जांच के दौरान जैश उल हिंद नामक संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. मुंबई पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि इसके लिए टेलीग्राम पर बनाया गया ग्रुप तिहाड़ जेल से ऑपरेट हो रहा था.

मोबाइल जब्त

इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने जब छानबीन की तो पाया कि इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू इसमें शामिल था. स्पेशल सेल द्वारा दिए गए इनपुट पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने छापेमारी कर जेल संख्या आठ में बंद तहसीन अख्तर से एक मोबाइल भी जब्त किया था. इस मोबाइल को जल्दी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. यह भी माना जा रहा है कि स्पेशल सेल इस मोबाइल को अपने कब्जे में ले सकती है.

तहसीन अख्तर से होगी पूछताछ
इस पूरे प्रकरण को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में बंद आतंकी तहसीन अख्तर से पूछताछ करेगी. पुलिस की टीम फिलहाल तिहाड़ जेल परिसर में पहुंच चुकी है और यह माना जा रहा है कि वह तहसीन अख्तर से पूछताछ करने के लिए पहुंची है. उससे यह जानने की कोशिश की जाएगी कि किस तरीके से इस पूरे प्रकरण को उसने अंजाम दिया. इसमें किन-किन लोगों ने उसकी मदद की और इसके पीछे के क्या कारण थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.