ETV Bharat / state

Cheque Bounce Case: 10 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में शक्तिभोग के सीएमडी को EOW ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 5, 2023, 7:27 AM IST

Updated : May 5, 2023, 8:00 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में शक्तिभोग फूड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केवल कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उनपर कच्चा माल खरीदने के बदले 10 करोड़ रुपये के पोस्ट डेटेड चेक दिए जाने का आरोप है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार को धोखाधड़ी के मामले में शक्तिभोग फूड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केवल कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन पर और कंपनी के अन्य निदेशकों पर आरोप है कि उन्होंने कच्चा माल खरीदने के लिए शिकायतकर्ता को 10 करोड़ रुपये के पोस्ट डेटेड चेक दिए थे. शिकायतकर्ता ने भुगतान के लिए ये चेक अपने अकाउंट में लगाए तो वह बाउंस हो गया, क्योंकि कंपनी का अकाउंट पहले से ही ब्लॉक किया जा चुका है. फिलहाल ईओडब्ल्यू मामले की जांच कर रही है.

इसे पहले, जुलाई 2021 में ईडी ने केवल कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया था. उन पर मनी लांड्रिंग का आरोप है. 18 महीने जेल में रहने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट से स्वास्थ्य और आयु के आधार पर उन्हें जमानत मिली थी. उन पर करीब 3200 करोड़ रुपए की मानी लांड्रिंग का आरोप है. गौरतलब है कि शक्ति भोग कंपनी आटा समेत कुछ अन्य खाद्य पदार्थ बनाती है, लेकिन पिछले 2 साल से कंपनी के निदेशक पर लगे आरोपों के कारण वह चर्चा में बनी हुई है. पहले ईडी ने कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया था और अब दिल्ली पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में उन्हें दबोचा है.

ये भी पढे़ंः Delhi Corona: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 514 मरीज ठीक हुए, 199 नए मामले आए, तीन मरीजों की मौत

ईडी प्रमुख को तीसरी बार सेवा विस्तारः ईडी यानी कि प्रवर्तन निदेशालय एक सरकारी एजेंसी है. यह भारत में आर्थिक अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने और आर्थिक कानूनों को लागू कराने का काम करती है. इसके वर्तमान प्रमुख संजय कुमार मिश्रा हैं, जिन्हें तीसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि मना करने के बावजूद उनका कार्यकाल क्यों बढ़ाया जा रहा है. क्या एजेंसी में और काबिल व्यक्ति नहीं है क्या? इस पर केंद्र ने उन्हें सबसे उपयुक्त व्यक्ति बताया था.

ये भी पढे़ंः Aaj ka Panchang 5 May 2023 : जानिए आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त,राहुकाल व विशेष मंत्र

Last Updated :May 5, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.