ETV Bharat / state

पुलिस स्मृति दिवस पर नंद नगरी थाने में शहीद रतन लाल लाइब्रेरी का उद्घाटन

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 9:41 AM IST

पुलिस स्मृति दिवस (Police memorial day )पर दिल्ली दंगे में शहीद हुए हेड कांस्टेबल रतन लाल के नाम पर नंद नगरी पुलिस स्टेशन में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश जिले के अतिरिक्त उपायुक्त अंकित सिंह और संध्या स्वामी के अलावा जिले के तमाम एसीपी और एसएचओ मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: पुलिस स्मृति दिवस (Police memorial day ) पर दिल्ली दंगे में शहीद हुए हेड कांस्टेबल रतन लाल के नाम पर नंद नगरी पुलिस स्टेशन में बनाए गए लाइब्रेरी का उद्घाटन उत्तर पूर्वी जिला की डीसीपी संजय कुमार सेन द्वारा किया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश जिले के अतिरिक्त उपायुक्त अंकित सिंह और संध्या स्वामी के अलावा जिले के तमाम एसीपी और एसएचओ मौजूद रहे.

बता दें कि 21 अक्टूबर को शहीद पुलिस कर्मियों की याद में देश भर में "पुलिस स्मृति दिवस" मनाया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया.

डीसीपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि साल 2020 में दंगे के दौरान उत्तर पूर्वी जिले में तैनात एचसी रतन लाल जी उत्तेजित भीड़ को शांत करने और दंगाइयों से निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा के दौरान शहीद हो गए थे. उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए नंदनगरी थाने में बनाए गए पुस्तकालय का नाम शहीद रतन लाल पुस्तकालय रखा गया है.

ये भी पढ़ें: दीप जलाओ पटाखे नहीं मुहिम की शुरुआत, कनॉट प्लेस में जलाए गए 51 हजार दीये

डीसीपी ने कहा कि इस पहल का विचार यह है कि शिक्षा सबसे प्रभावी साधनों में से एक है, जो एक स्वस्थ और सामंजस्यपूर्ण समाज के मार्ग को प्रशस्त करती है. शिक्षा समुदाय के प्रति अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में सभी के बीच जागरूकता पैदा करती है. इस प्रकार की सुविधाएं न केवल वंचित बच्चों को विकल्प प्रदान करती हैं, बल्कि उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशाओं में भी बदलती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 22, 2022, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.