ETV Bharat / state

Kirori Mal College: शाम 6 बजे से बंद हो जाएगा किरोड़ीमल कॉलेज का भवन

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 4:52 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए किरोड़ीमल कॉलेज को शाम 6 बजे तक बंद कर देने का फैसला लिया है. शाम 6 बजे के बाद बाहर से आने पर प्रतिबंध रहेगा.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध कॉलेजों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर डीयू एक्टिव मोड में आ गया है. छात्रों की सुरक्षा को लेकर अब किसी तरह से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यहीं वजह है कि डीयू से संबद्ध किरोड़ीमल कॉलेज में अब शाम 6 बजे के बाद कॉलेज के भवन को बंद कर दिया जाएगा. यानी शाम 6 बजे के बाद बाहर से आने पर प्रतिबंध रहेगा.

इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश ने बुधवार को एक नोटिस जारी कर दिया है. इस नोटिस के अनुसार, कहा गया है कि कॉलेज से जुड़े सभी को सूचित किया जाता है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर की सलाह के अनुसार, सुरक्षा उद्देश्यों के लिए कॉलेज भवन को शाम 6 बजे तक बंद कर देना चाहिए. नोटिस में कहा गया है कि इस निर्देश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए.

आईपी कॉलेज में महिला छात्रों के साथ हुई थी छेड़छाड़: डीयू से संबद्ध कॉलेज में इन दिनों एल्युमिनाई मीट का आयोजन चल रहा है. बीते माह मार्च में दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित आईपी कॉलेज के फेस्ट में बाहरी लड़कों ने दीवार कूद कर कॉलेज परिसर में दाखिल हुए और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ हुई. इसके बाद से ही महिला छात्रों के साथ सुरक्षा को लेकर मुद्दा बना. हालांकि, इसकी जांच के लिए डीयू ने एक कमिटी भी बना दी. इस घटना के बाद से कई कॉलेज ने सुरक्षा को मुद्दा बनाते हुए एल्युमिनाई मीट रद्द कर दिए.

इसे भी पढ़ें: Agrasen ki Baoli : वर्षों पहले सुख चुके अग्रसेन की बावली में पानी आने से एएसआई खुश, हुई घेराबंदी

8 अप्रैल को किरोड़ीमल कॉलेज में एल्युमिनाई मीट: दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में बीते दिनों ही एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया. इस दौरान कॉलेज से पास आउट हो चुके पूर्व छात्र भी मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व छात्र और फिल्म स्टार सतीश कौशिक को याद किया गया. कॉलेज के छात्रों ने बताया कि कैसे कॉलेज के प्रोफेसर और यहां के माहौल ने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया.

इसे भी पढ़ें: AAP के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे BJP नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.