ETV Bharat / state

केजरीवाल को आतंकवादी कहना 2 करोड़ दिल्ली वालों का अपमान- संजय सिंह

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 4:22 PM IST

Sanjay Singh
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के आतंकवादी वाले बयान को लेकर पूरी आम आदमी पार्टी भाजपा और उनके खिलाफ हमलावर है. अरविंद केजरीवाल ने भी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, वहीं संजय सिंह इस मामले को लेकर चुनाव आयोग पहुंच गए हैं. ईटीवी भारत ने इसपर उनसे बातचीत की.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आतंकवादी वाले बयान को लेकर कहा कि यह बहुत ही अफसोसजनक बात है कि एक व्यक्ति जिसने आईआईटी से पढ़ाई कर कमिश्नर की नौकरी छोड़कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन चलाया. 15 दिन का अनशन किया, उसे आतंकवादी कहा जा रहा है. संजय सिंह ने सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल का क्या गुनाह है कि उन्हें आतंकवादी कहा जा रहा है.

संजय सिंह ने आतंकवादी वाले बयान पर जानिए क्या कहा
दो करोड़ लोगों का अपमान
संजय सिंह ने केजरीवाल सरकार के विभिन्न कार्यों का जिक्र किया और कहा कि क्या जो बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराता है. जो बच्चों के लिए स्कूल बनाता है, जो मोहल्ला क्लीनिक-अस्पताल बनाता है, जो शहादत पर एक करोड़ की सम्मान राशि देता है, वह आतंकवादी है. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के उन दो करोड़ लोगों का अपमान है, जिनका बेटा बनकर अरविंद केजरीवाल बीते 5 साल से उनके लिए काम कर रहे हैं.
Sanjay Singh
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद
भाजपा के पास नहीं है रोड मैप
इधर भाजपा के एक और नेता तरुण चुग ने शाहीन बाग प्रदर्शन की तुलना सीरिया से कर दी है. इसे लेकर सवाल पूछने पर संजय सिंह का कहना था कि भाजपा के पास कोई रोडमैप नहीं है, कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए उनके सभी नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
Intro:प्रवेश वर्मा के आतंकवादी वाले बयान को लेकर पूरी आम आदमी पार्टी भाजपा और उनके खिलाफ हमलावर है. अरविंद केजरीवाल ने भी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, वहीं संजय सिंह इस मामले को लेकर चुनाव आयोग पहुंच गए हैं. ईटीवी भारत ने इसपर उनसे बातचीत की.


Body:नई दिल्ली: संजय सिंह ने कहा, यह बहुत ही अफसोसजनक बात है कि एक व्यक्ति जिसने आईआईटी से पढ़ाई कर कमिश्नर की नौकरी छोड़कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन चलाया, 15 दिन का अनशन किया, उसे आतंकवादी कहा जा रहा है. संजय सिंह ने सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल का क्या गुनाह है कि उन्हें आतंकवादी कहा जा रहा है.

दो करोड़ लोगों का अपमान

संजय सिंह ने केजरीवाल सरकार के विभिन्न कार्यों का जिक्र किया और कहा कि क्या जो बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराता है, जो बच्चों के लिए स्कूल बनाता है, जो मोहल्ला क्लीनिक-अस्पताल बनाता है, जो शहादत पर एक करोड़ की सम्मान राशि देता है, वह आतंकवादी है. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के उन दो करोड़ लोगों का अपमान है, जिनका बेटा बनकर अरविंद केजरीवाल बीते 5 साल से उनके लिए काम कर रहे हैं.


Conclusion:भाजपा के पास नहीं है रोड मैप

इधर भाजपा के एक और नेता तरुण चुग ने शाहीन बाग प्रदर्शन की तुलना सीरिया से कर दी है. इसे लेकर सवाल पूछने पर संजय सिंह का कहना था कि भाजपा के पास कोई रोडमैप नहीं है, कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए उनके सभी नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.