ETV Bharat / state

प्रदर्शन कर रहे DTC सेवानिवृत कर्मचारी को मिला BJP का साथ, कहा- केजरीवाल ने परिवहन व्यवस्था को लाचार बनाया

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2023, 1:18 PM IST

DTC Employee Protest: DTC सेवानिवृत कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से पेंशन नहीं मिला है. पेंशन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके इस प्रदर्शन को भाजपा का साथ मिल गया है. BJP सांसद ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की और कहा कि "भाजपा आपके साथ खड़ी है."

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: पेंशन नहीं मिलने पर डीटीसी सेवानिवृत कर्मचारी डीटीसी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. केजरीवाल सरकार से अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उनके इस आंदोलन में बुधवार को भाजपा का साथ मिल गया है. भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि "प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के आवाहन पर आज मैं आपकों आश्वासन दिलाता हूं कि जब तक केजरीवाल सरकार पेंशन जारी नहीं करती तबतक भाजपा आपके साथ खड़ी है."

पिछले 4 महीने से नहीं मिला पेंशन: दरअसल, इन रिटायर्ड कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से पेंशन नहीं मिला है. पेंशन नहीं मिलने के कारण घर खर्च चलना भी मुश्किल हो गया है. इसी के चलते डीटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ एकजुट होकर धरना दे रही है. सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन के लिए कर्मचारी लाम बंद हो गए हैं.

प्रवेश साहिब ने केजरीवाल सरकार को घेरा: धरना स्थल पर प्रवेश साहिब सिंह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते केजरीवाल सरकार को घेरा है और उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं. उन्होंने कहा कि "केजरीवाल सरकार ने दिल्ली परिवहन व्यवस्था को लाचार और खोखला बना दिया है. सेवानिवृत कर्मचारियों को साथ धोखा दे दिया है". उन्होंने कहा कि "डीटीसी सेनानिवृत कर्मचारी डीटीसी मुख्यालय और दिल्ली सचिवालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल के पास समय तक नहीं है. जिन लोगों ने डीटीसी को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्हें आज अपने पेंशन के लिए सड़कों पर धरना देना पड़ रहा है इससे अधिक शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता."

  • डीटीसी सेनानिवृत कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सेनानिवृत कर्मचारी दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ अपनी माँगों को लेकर डीटीसी मुख्यालय और दिल्ली सचिवालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन अरविंद केजरीवाल के पास इनके लिए समय तक नहीं है। आज इस धरना-प्रदर्शन में शामिल हुआ। pic.twitter.com/3YKVNa2F0T

    — Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-

दिल्ली मेट्रो की तरह डीटीसी बसों में एनसीएमसी कार्ड से कर सकेंगे सफर, खुले पैसे की झंझट से मिलेगी राहत

DTC के बेड़े में शामिल होंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, CM केजरीवाल और एलजी सक्सेना दिखाएंगे हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.