ETV Bharat / state

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, आप सरकार द्वारा विधानसभा का दुरूपयोग रोकने की मांग

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 6:09 PM IST

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि एलजी अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए दिल्ली की आप सरकार को विधानसभा के दुरुपयोग से रोकें.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से अनुरोध किया है कि वह अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए दिल्ली की आप सरकार को विधानसभा के दुरुपयोग से रोकें. इसके लिए उन्होंने नियम-9 का हवाला दिया है. उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि सोमवार को आप सरकार ने विधानसभा का विशेष अधिवेशन बुलाया है. हालांकि, कहा तो गया है कि सार्वजनिक हित के विषयों पर चर्चा की जाएगी लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. आप सरकार शराब घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई की आलोचना करना चाहती है.


इस तरह के विषय पर चर्चा विधानसभा के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती. वैसे भी अभी इस बारे में चर्चा नहीं की जा सकती क्योंकि जांच कार्य प्रगति पर है. बिधूड़ी ने अपने पत्र में कहा है कि दिल्ली सरकार विधानसभा में उन विषयों पर चर्चा करती है, जो उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आते. यहां तक कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक केंद्र सरकार के प्रति अपमानजनक और असंवैधानिक टिप्पणियां भी करते हैं. उन्होंने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि वह नियम 9 के अंतर्गत ये निर्देश जारी करें कि विधानसभा में अवांछित विषयों पर चर्चा न की जाए.

ये भी पढ़ें: CBI Summons to CM Kejriwal: सीबीआई के सामने अरविंद केजरीवाल की पेशी आज, भगवंत मान भी होंगे साथ

बिधूड़ी ने यह भी बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक में यह फैसला किया गया है कि विधानसभा के इस विशेष अधिवेशन में आप सरकार के घोटालों पर जवाब मांगा जाएगा. भाजपा ने नियम-55 के अंतर्गत अल्पकालिक चर्चा का नोटिस दिया है. बिधूड़ी ने कहा कि शराब घोटाले के अलावा जासूसी घोटाला, क्लास रूम घोटाला, डीटीसी घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड घोटाला आदि सभी घोटालों में यह सरकार बुरी तरह फंस चुकी है. जनता इन घोटालों पर सरकार से जवाब चाहती है लेकिन केजरीवाल जवाब देने से भागते रहे हैं. इस बार जनता को सरकार से इन घोटालों पर जवाब चाहिए.

ये भी पढ़ें: अतीक-अशरफ हत्याकांड : अखिलेश ने बताया 'अपराध की पराकाष्ठा', स्वतंत्र देव बोले- पाप-पुण्य का हिसाब यहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.