ETV Bharat / bharat

अतीक-अशरफ हत्याकांड : अखिलेश ने बताया 'अपराध की पराकाष्ठा', स्वतंत्र देव बोले- पाप-पुण्य का हिसाब यहीं

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 1:27 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 7:37 AM IST

अतीक अहमद और अशरफ की सरेआम हत्या कर देने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी व कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है... जानिए तीनों ने क्या कहा है...

अतीक अशरफ हत्याकांड
अतीक अशरफ हत्याकांड

लखनऊ: प्रयागराज में अस्पताल के बाहर गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर की गई हत्या को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 'अपराध की पराकाष्ठा' बताया है. अखिलेश ने हत्‍या के बाद एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सवाल किया कि आखिर पुलिस के सुरक्षा के बीच किसी की हत्या कैसे की जा सकती है?

  • उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • In a society where murderers are celebrated, what’s the use of a criminal justice system?

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है…

    — Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) April 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, 'उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.'

वहीं, अतीक-अशरफ की हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर चल निकला है. अखिलेश के साथ ही AIMIM के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस हत्याकांड पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने लिखा कि जब ये हत्याकांड हुआ तब अतीक और अशरफ पुलिस हिरासत में थे. उनके हाथ पर हथकड़ियां लगी थीं. उन्होंने इन दोनों हत्याओं को योगी के कानून व्यवस्था की नाकामी बताया है और कहा कि एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं.

वहीं, कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं जो कहीं न कहीं इस घटनाक्रम के पक्ष में दिखीं. इस पूरे हत्याकांड के बाद योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की ओर से सबसे पहली प्रतिक्रिया आई थी. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन बस इतना ट्वीट किया कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है.

गौर हो कि पुलिस सुरक्षा घेरे के बीच मेडिकल के लिए कालविन हॉस्पिटल लाए गए अतीक और अशरफ की अस्पताल के बाहर सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों हत्‍यारे मीडियाकर्मी बनकर भीड़ में घुसे थे. बता दें कि, बीती 13 अप्रैल को ही झांसी में अतीक अहमद का बेटा असद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था और शनिवार को ही उसके शव को दफ्नाया गया था.

ये भी पढ़ें - Atiq Ahmed shot dead : प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, मेडिकल जांच को ले जा रही थी पुलिस

Last Updated : Apr 16, 2023, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.