ETV Bharat / state

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली में रामलीला का मंचन, लोगों में दिखा जोश

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 1:38 PM IST

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामलीला का मंचन
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामलीला का मंचन

Ramlila staged :दिल्ली के नेशनल क्लब फतेहपुरी चांदनी चौक पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामलीला का मंचन किया गया. जिसमें राजा जनक के दरबार में धनुष भंग और राम सीता विवाह के प्रसंग को दर्शाया गया.यहां सैकड़ों लोगों ने काफी जोश के साथ राम की वंदना की. वहीं फेडरेशन ऑफ सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन ने आयोजन को लेकर शोभा यात्रा निकाली जिसमें कई जाने माने लोगों ने भाग लिया.

नई दिल्ली: लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नेशनल क्लब फतेहपुरी चांदनी चौक पर प्रभु श्री राम को समर्पित लव कुश रामलीला कमेटी ने रामलीला का मंचन किया. जिसमें राजा जनक के दरबार में मनोहारी धनुष भंग, राम सीता विवाह के प्रसंग को दर्शाया गया. इसमें सैकड़ों राम भक्तों ने बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ राम सीता विवाह के अवसर पर पुष्प वर्षा की. विवाह उत्सव को दिवाली की तरह मिठाई भेंट कर मनाया गया. इस अवसर पर पूरे विधि विधान, वैदिक मंत्रो, विद्वान पंडितो, शंख, मृदंग, डमरू, घड़ियाल, शहनाई, ताशा, हर्ष ध्वनि द्वारा प्रभु श्री राम की चरण वंदना की गई.

ये भी पढ़ें : नई दिल्ली 7वें अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव का गवाह बनने के लिए तैयार

रामचरितमानस की प्रति,अयोध्या के श्री रामचंद्र जी का एक छायाचित्र इस अवसर पर भेंट किया गया. लव कुश रामलीला कमेटी की ओर से दीपक और घी का वितरण किया गया. लव कुश रामलीला कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल ने कहा कि 22 जनवरी को सभी राम भक्त अपने-अपने घरों में राम ज्योति प्रज्वलित करें और दिवाली की तरह अपने घरों, मंदिरों की सजावट करें, रंग बिरंगी रोशनी करें.

कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल ने ये भी बताया कि 21 जनवरी को एक भव्य विशाल शोभा यात्रा श्री गौरी शंकर मंदिर चांदनी चौक से प्रारंभ होकर घंटाघर, फतेहपुरी, चांदनी चौक होते हुए लाल किला गौरी शंकर मंदिर पर संपन्न होगी .

रामलीला मंचन कार्यक्रम में लव कुश रामलीला कमेटी के पदाधिकारीगण सत्यभूषण जैन, पवन गुप्ता, कपिल रस्तोगी, अंकुर गोयल, राजकुमार गुप्ता, प्रवीण सिंगल, मदन अग्रवाल, नवल किशोर गुप्ता, अशोक कटारिया, मानसी अरोड़ा, लोकेश बंसल,राजकुमार कश्यप, प्रशांत मलिक, सुधीर झा, संजय जैन के साथ धर्म प्रेमी, राम भक्तों सहित महिलाओं और बच्चों ने भी रामलीला का मंचन देखा. सभी ने प्रण लिया कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों में, मंदिरों में दिवाली मनाएंगे.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन

अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा रामलला समारोह के उपलक्ष्य में फेडरेशन ऑफ सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन (पंजी.) द्वारा श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव ने की. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री और संसद सदस्य हर्षवर्धन, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटिया, पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी भाई, निगम पार्षद उषा शर्मा, पूर्ण निगम पार्षद प्रवीण जैन सहित हजारों की तादाद में व्यापारी नेता और स्थानीय लोगों ने श्री राम के जयकारे लगाते हुए पूरी शोभा यात्रा के साथ चलते नजर आएं.

22 तारीख को 12 टूटी चौक पर फुल स्क्रीन दिखेगा अयोध्या का आयोजन

शोभा यात्रा कुतुब रोड चौक से शुरू होकर तेलीवाड़ा, चौक मिठाई पुल, आजाद मार्केट, बहादुरगढ़ रोड, 12 टूटी चौक, सदर थाना रोड, नबी करीम सिंगड़ चौक, कुतुब रोड, कुतुब रोड चौक, मैंन सदर बाजार मार्केट होते हुए 12 टूटी चौक पर समाप्त हुई. यहां 22 तारीख को 12 टूटी चौक पर फुल स्क्रीन लगाकर अयोध्या में हो रहे मुख्य आयोजन को दिखाया जाएगाा. इस सवासर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा
ये भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जंतर मंतर पर रामचरितमानस और सुंदर कांड का वितरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.