ETV Bharat / state

IITF Trade Fair 2023: 42वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जानिए किस हाल में हैं खाने-पीने के स्टॉल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2023, 3:55 PM IST

दिल्ली के प्रगति मैदान में 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ हो चुका है, लेकिन ट्रेड फेयर में खाने पीने के स्टॉल में दिक्कतें आ रही है. आरोप है कि यहां आने वाले विजिटर्स को खाने पीने की बेहतर सर्विस नहीं मिल पा रही है. international trade fair, Indian International Trade Fair 2023

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला

42वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 42वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आयोजित किया जा रहा है. इस बार ट्रेड फेयर में लगे फूड कोर्ट का क्षेत्रफल काफी बड़ा रखा गया है. इस मेले में लोग अपने जरूरत का सामान खरीदने के साथ-साथ देशभर के मशहूर जायकों का भी लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. लेकिन, ट्रेड फेयर में अभी तक फूड कोर्ट की तैयारियां पूरी नहीं दिख रही है. अभी तक केवल 4 से 5 राज्यों के फूड कांउटर तैयार हुए हैं. फूड कोर्ट में आधे से ज्यादा काउंटर खाली है.

पंजाब फूड काउंटर के इंचार्ज अनुराग राणा ने बताया कि इस मेले में हरेक राज्य अपनी ओर अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने की पूरी कोशिश करता है. चाहे वह बेहतर फूड क्वालिटी हो या ग्राहक को दी जाने वाले अन्य सुविधाएं, लेकिन इनको अकेले पूरा नहीं किया जा सकता है. इसमें ITPO के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने बताया कि इस बार का ट्रेड फेयर जितना विशेष है, फूड काउंटर की व्यवस्था उतनी ही खराब है.

बिजनेस क्लास के लिए ट्रेड फेयर खुल गया है, लेकिन अभी तक फ़ूड कोर्ट की तैयारियां पूरी नहीं हुई है. यहां तक कि जो किचन एरिया राज्यों को दिया गया है, वहां पर बेसिक सुविधाएं नहीं है. जिससे विजीटर्स को परेशानी उठानी पड़ रही है.

राणा का आरोप है कि ITPO के अधिकारियों ने सभी स्टेट फूड काउंटर के इंचार्ज से पूर्व में भुगतान करा लिए, लेकिन सुविधाएं अभी तक मुहैया नहीं करा पाई है. किचिन एरिया में पानी और लाइट की व्यवस्था नहीं है. दिन ढलने के बाद लोग कम रौशनी में खाना खाने को मजबूर हैं.

ITPO ने फेयर में लगे सभी स्टेट फूड काउंटर के इंचार्ज को मिलाकर एक व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाया है. इसमें हर तरह की समस्याएं और शिकायतें आती है. इनमें से कुछ का समाधान हुआ है, लेकिन काफी इंतज़ार के बाद. यहां आने वाले विजीटर्स को खाने पीने की बेहतर सर्विस नहीं दे पा रहे हैं, ये चिंता की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.