ETV Bharat / state

IITF-2023: 42वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ, एक लाख तीन हजार वर्गमीटर क्षेत्र में लगा मेला

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2023, 8:02 PM IST

मंगलवार से दिल्ली के प्रगति मैदान में 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ हो गया. मेले में 3500 स्टॉल द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है. इस साल कुल एक लाख तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में मेले का आयोजन किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में मंगलवार को 42वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ हुआ. शाम साढ़े तीन बजे केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और सोम प्रकाश ने उद्घाटन किया. इस साल मेले में 3500 से ज्यादा स्टाल प्रदर्शनी के लिए लगाए गए हैं. विदेश से भी बड़ी संख्या में व्यापारियों ने मेले में प्रदर्शनी लगाई है. 14 से 18 नवंबर तक मेले में सिर्फ व्यापारियों को ही प्रवेश मिलेगा. जनता के लिए मेला 19 नवंबर से 27 नवंबर तक खुला रहेगा.

मैदान में नहीं मिलेगा टिकट: मेले में प्रवेश करने का समय सुबह 10 से शाम 5:30 तक का होगा. 5:30 बजे के बाद मेले में किसी भी दर्शक को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. दर्शन दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों से कोई भी मेले का टिकट खरीद सकता हैं. प्रगति मैदान में मेले के टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी. उद्धाटन के वक्त मेले की तैयारियां अंतिम दौर में दिखीं.

मेले में भाग लेने वाले बड़े-बड़े प्रदर्शनीकारों ने अपने-अपने स्टाल लगा लिए थे और वह स्टॉल में अपना सामान सजाने में जुटे थे. इस बार प्रगति मैदान में यह मेला हॉल नंबर एक से लेकर हॉल नंबर 14 तक लगाया जा रहा है. पिछले साल हॉल नंबर एक, छह और 14 में मेला नहीं लगाया गया था. मेले में सिर्फ चुनिंदा वाहनों को ही पार्किंग की सुविधा दी जाएगी.

पार्किंग की सुविधा वाले वाहनों को गेट नंबर एक से प्रवेश मिलेगा एवं सभी माल वाहक वाहनों का प्रवेश भी भैरो मार्ग स्थित गेट नंबर एक से ही होगा. मेले में आने वाले दर्शकों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: 55 मेट्रो स्टेंशनों पर 14 नवंबर से बिकेगा ट्रेड फेयर का टिकट, जानें किन-किन स्टेशन पर मिलेगा टिकट और क्या रहेगी कीमत

बढ़ा मेले का दायरा: मेले का आयोजन करने वाले इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) के उप महाप्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया कि इस बार मेले में काफी जगह बढ़ गई है. इस बार कुल एक लाख तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में मेले का आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस बार का मेला बहुत ही भव्य है. साथ ही सभी राज्यों ने मेले में बढ़-चढ़कर भागीदारी की है.

अनुप्रिया पटेल ने दूसरे देशों से भारतीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार की सराहना की. समारोह का शुभारंभ अनुप्रिया पटेल, सोम प्रकाश, दिल्ली सरकार के उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज, ब्राजील के गवर्नर फरेरा एवं आईटीपीओ के निदेशक रजत अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Metro Rail Corporation: दिल्ली मेट्रो के फेज 4 का आगाज करने की नई डेडलाइन तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.