ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर: लापरवाही के आरोप में क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक निलंबित, मीडिया सेल प्रभारी लाइन हाजिर

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2023, 8:20 PM IST

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक गिरीश राज को निलंबित कर दिया है. जबकि मीडिया सेल प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला को लाइन हाजिर किया है.

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में दो प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं, मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया है.

जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक गिरीश राज को कार्य में लापरवाही और तथ्यों को कोर्ट में सही ढंग से प्रस्तुत नहीं करने के आरोप में निलंबित किया गया है. उन पर इससे पूर्व भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. तबादले के बावजूद भी वह करीब दो वर्षों से जनपद में डटे हुए थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरीश राज दादरी तहसील के चिटेहरा गांव में हुए अरबों रुपए के भूमि घोटाले की जांच में सहायक जांच अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए गए, चार्ज सीट में तमाम तरह की गड़बड़ियां सामने आई.

उचित ढंग से गवाहों और ग्रामीणों का बयान दर्ज नहीं किए गए. तकनीकी रूप से इन्वेस्टिगेशन में खामियां मिली. यह भी पाया गया कि गिरीश राज ने उच्च अधिकारियों का आदेशों की अवहेलना की, इस आधार पर पुलिस आयुक्त ने उन्हें निलंबित किया है. बताया जाता है कि गिरीश राज का तबादला करीब 2 वर्ष पूर्व गैर जनपद हो चुका था, लेकिन वह अपने रसूखो का प्रयोग कर जनपद में डटे हुए थे. जनपद में जितने भी हाई प्रोफाइल मामले दर्ज हुए गिरीश राज को उनकी जांच मिलती रही. इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

मीडिया सेल प्रभारी हुए लाइन हाजिर: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्य में लापरवाही करने सहित अन्य आरोप में क्राइम ब्रांच प्रभारी को निलंबित किया है. वहीं सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों पहले थाना दनकौर क्षेत्र में रंगदारी के मामले में दुकानदार को गोली मारी गई, जिसकी सूचना सही समय पर उच्च अधिकारियों और सोशल मीडिया पर जानकारी न देने के आरोप में मीडिया से प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं मीडिया में यह भी चर्चा है कि चंद महीनों की तैनाती मे धर्मेन्द्र शुक्ला ने मीडिया सेल को काफी आधुनिकीकरण करने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें:

  1. फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को बनाता था ठगी का शिकार, साइबर क्राइम पुलिस ने किया गिरफ्तार
  2. Bhajanpura Murder Case: रोडरेज में सीनियर मैनेजर को मारी गई थी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.