ETV Bharat / state

Bhajanpura Murder Case: रोडरेज में सीनियर मैनेजर को मारी गई थी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Aug 31, 2023, 1:41 PM IST

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटना को रोडरेज का मामला बताया और दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सीनियर मैनेजर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में एक मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक रोडरेज में आरोपियों ने सीनियर मैनेजर और उनके मामा पर गोली चलाई थी, जिसमें मैनेजर की मौत हो गई.

डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद समीर और बिलाल गनी उर्फ मल्लू के तौर पर हुई है. मोहम्मद समीर घटना का मुख्य आरोपी है. उसी ने हरप्रीत पर गोली चलाई थी. वहीं बिलाल भजनपुरा के सुभाष मोहल्ले का रहने वाला है. 27 अगस्त को ही वह 18 साल का हुआ है. डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे तड़के दो बजे सिगनेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजकर 53 मिनट पर भजनपुरा थाना इलाके के सुभाष विहार गली नंबर 8 में दो लोगों को गोली मारने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल गोविंद को भर्ती कर लिया गया. हरप्रीत दिल्ली स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर मैनेजर थे, जबकि गोविंद मोमोज शॉप चलाते हैं. गोविंद रिश्ते में हरप्रीत के मामा हैं.

इस मामले में हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान हो गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीम का गठन किया गया. बिलाल नाम के आरोपी को गुरुवार तड़के सिगनेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

गली से पहले निकलने को लेकर विवाद : डीसीपी ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि मंगलवार रात बिलाल गनी अपने चार साथी मोहम्मद समीर उर्फ माया, सोहेल उर्फ बावर्ची, मोहम्मद जुनैद और अदनान के साथ घोंडा स्थित समीर के घर पार्टी मना कर घूमने के लिए निकले थे. सभी दो स्कूटी पर सवार थे. घूमते हुए जब वह सुभाष विहार के गली नंबर 8/4 में पहुंचे तो आगे जाने के लिए गली काफी संकरी थी. इसी वक्त सामने से हरप्रीत अपने मामा गोविंद के साथ आ रहे थे. गली इतनी संकरी थी कि कोई एक दुपहिया वाहन ही एक बार में गुजर सकता था.

दोनों ही तरफ से एक दूसरे को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन हरप्रीत नहीं रुके और उन्होंने बाइक बढ़ा दी. इससे नाराज जुनैद ने गोविंद को थप्पड़ जड़ दिया और उनके बीच कहासुनी हो गई. इस कहानी में मोहम्मद समीर ने हरप्रीत और गोविंद पर गोली चला दी. दोनों के सिर पर गोली लगी. वारदात को अंजाम देकर सभी वहां से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

आरोपी बिलाल की आपराधिक पृष्ठभूमिः आरोपी बिलाल उर्फ मल्लू कुछ दिन पहले ही 18 साल का हुआ है. उसने 27 अगस्त को अपना 18वां जन्मदिन मनाया था. वह 10वीं कक्षा तक शिक्षित है. गांजा पीने की आदत की वजह से उनका निक नेम 'मल्लू' हो गया. वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. वह भजनपुरा के उत्तरी घोंडा में वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है. उसके पिता एल्यूमीनियम कटर और बढ़ई का काम करते हैं. बिलाल अपराध में शामिल रहा है. वर्ष 2022 में वह दो जघन्य मामलों में शामिल था, जिसमें भजनपुरा में एक हत्या और एक लूट का मामला शामिल था. जहां उसने और उसके साथियों ने भजनपुरा में एक व्यक्ति से स्कूटी लूट ली थी. उस समय नाबालिग होने के कारण वह कुछ ही समय में बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर आने में सफल रहा.

ये भी पढ़ेंः

  1. मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर हत्याकांड में खुलासा, पुलिस ने कहा- 18 से 19 साल के हैं आरोपी
  2. Multinational कंपनी के सीनियर मैनेजर और उनके मामा को बदमाशों ने मारी गोली, मैनेजर की मौत
Last Updated : Aug 31, 2023, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.