ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने कोयला खदान की मदद से अडानी को दिलाई 25 हजार करोड़ रुपये की सौगात: सासंद संजय सिंह

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 4:51 PM IST

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने पहले ही आपको बताया था कि किस तरह से राजस्थान सरकार को सस्ती बिजली देने के लिए कोयला खदान मिली थी. उनसे कहा गया था कि आप खुद अपना कोयला निकालिए और पावर प्लांट में इस्तेमाल कीजिए. जिससे लोगों को सस्ती बिजली मिल सकेगी, लेकिन वे दोनों खदानें अडानी को दे दी गईं. अब ऐसा ही एक और मामला छत्तीसगढ़ से आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने के बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी पर हमलावर है. इस कड़ी में शुक्रवार को आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और अडानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि अडानी घोटाले को लेकर पूरी वेब सीरीज चलेगी.

आपने अडानी जी घोटाला 1 और 2 देखा आज घोटाला नंबर 3 देखिए. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही आपको बताया था कि किस तरह से राजस्थान सरकार को सस्ती बिजली देने के लिए कोयला खदान मिली थी. सरकार ने कहा था कि आप खुद से अपना कोयला निकालिए और पावर प्लांट में इस्तेमाल कीजिए. जिससे लोगों को सस्ती बिजली मिल सके, लेकिन वे दोनों खदानें अडानी को दे दी गई. अब ऐसा ही एक और मामला छत्तीसगढ़ से आया है. छत्तीसगढ़ सरकार को पावर प्लांट के लिए कोयले की खदान दी जाती है. यह कोयला खदान मोदी की मेहरबानी से अडानी को दे दी जाती है. कोयला खदानों की मदद से अडानी को सीधे तौर पर 25 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी गई है.

उन्होंने कहा कि साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने सभी कोल ब्लॉक को रद्द कर दिया. इसमें प्राइवेट कंपनी को फायदा और लाखों करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया था. इसमें छत्तीसगढ़ के एक कोयला खदान को रद्द किया गया था, लेकिन जब देश में मोदी सरकार आई तो नया एक्ट बनाया गया. जिसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार को गेर पाल्मा कोल खदान आवंटित की गई. मोदी गवर्मेंट का एक्ट कहता है कि 74 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार का होगा, 26 प्रतिशत प्राइवेट का हो सकता है. मोदी ने इसमें भी खेल कर दिया.

खादान से अदानी को होगा 25 हजार करोड़ का फायदा: संजय सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोल इंडिया लिमिटेड के साथ ही राज्य सरकार की भी कोयला खदान है. कोल इंडिया राज्य सरकार को 827 रुपये टन कोयला दे रहा है. जबकि, अडानी 1269 रुपये टन कोयला टन दे रहा है. अडानी को यहां से 232 मिलियन टन कोयला निकालना है. एक कोयला खदान से अदानी को सीधे 25 हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में न ही सीबीआई जांच ना ही ईडी जांच हो रही है. क्या मोदी के दोस्त को पूरा देश लूटने की इजाजत है. उन्होंने कहा कि जरा सी भी नैतिकता बची है तो इस कोयला खदान को बंद किया जाए.

13 मार्च के बाद चौथा एपिसोड जारी करेंगे

संजय सिंह ने कहा कि अभी अडानी के घोटाले की सीरीज खत्म नहीं हुई है. अभी पिक्चर बाकी है. क्योंकि, घोटाले की अगली सीरीज एपिसोड नंबर चार, 13 मार्च के बाद जारी करेंगे. कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया, विपक्ष के नेताओं पर सीबीआई और ईडी की जांच कराई जा रही है. जल्द ही इन्हें जवाब मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Delhi BJP vs AAP: केजरीवाल ने सिसोदिया को बताया प्रह्लाद, बोले-हिरण्यकश्यप के जुल्म के आगे नहीं मानेंगे हार

Last Updated : Mar 10, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.