ETV Bharat / state

नजफगढ़ में पानी की किल्लत, मंत्री के दफ्तर पर लोगों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 3:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नजफगढ़ विधानसभा के कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है. जिससे रविवार को लोकल काउंसलर अमित खड़खड़ी और पूर्व विधायक अजित खड़खड़ी ने मंत्री कैलाश गहलोत के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.

मंत्री के दफ्तर पर लोगों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली देहात के नजफगढ़ विधानसभा के कई इलाकों में पीने के पानी की गंभीर है. रविवार को इसी मामले को लेकर स्थानीय लोगों के साथ लोकल काउंसलर अमित खड़खड़ी और पूर्व विधायक अजित खड़खड़ी ने मंत्री और नजफगढ़ के स्थानीय विधायक के ऑफिस पर मटका लेकर प्रदर्शन किया.

इस प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों, बुजुर्गों के अलावा महिलाएं भी पहुंची थी. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल थे. पूर्व विधायक अमित खड़खड़ी और निगम पार्षद अजीत खड़खड़ी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और अलग-अलग इलाके के लोग मिलकर यहां कैलाश गहलोत के ऑफिस पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे.

नजफगढ़ के गांव और आसपास की कई कॉलोनी जैसे रोशनपुरा, गोपाल नगर, सुरखपुर खेड़ा आदि कई कॉलोनी के लोग पानी को लेकर परेशान हैं, इसलिए मंत्री कैलाश गहलोत के ऑफिस पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया गया. लोगों ने बताया कि जब गर्मी के सीजन में पानी की बहुत जरूरत होती है, तो यहां पानी की किल्लत शुरू हो जाती है.

वहीं, महिलाओं ने बताया कि एक तो पानी नहीं आ रहा, दूसरा अगर कभी पानी आता भी है, तो कभी 2 दिन बाद 4 दिन बाद गंदा पानी आता है. उन्होंने बताया कि पानी के बिल पूरे आते हैं, तो ऐसे में कैसे काम चलेगा. फ्री बिजली, फ्री पानी की बात तो दिल्ली सरकार ने कर दी, लेकिन लोगों को जब पानी नहीं मिल रहा तो इसका क्या फायदा. अगर दो-तीन दिन के अंदर पानी की समस्या का हल नहीं हुआ तो इससे आगे और भी बड़ा प्रदर्शन करके मंत्री कैलाश गहलोत के ऑफिस का घेरने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: सच साबित हुई अतीक की आशंका, पहले ही बोल चुका था-मेरी हत्या हो सकती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.