ETV Bharat / state

Reaction on Delhi Budget: बजट को लेकर आम जनता ने दी अपनी प्रतिक्रिया, यमुना की सफाई को लेकर दिखे नाखुश

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 2:43 PM IST

Reaction on Delhi Budget
Reaction on Delhi Budget

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा दिल्ली सरकार के 9वां बजट पेश किए जाने के बाद आम जनता की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. इसमें लोगों ने कूड़े के पहाड़ और यमुना नदी की सफाई के लिए हुए काम को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी जताई.

बजट को लेकर जनता ने दी अपनी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बजट पेश करते हुए कई घोषणाएं की. बजट पेश होने के बाद अब इसपर मंथन शुरू हो गया है. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने दिल्ली के लोगों से बजट पर चर्चा की. इस दौरान लोगों ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट तो हर साल आता है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है. सरकार ने स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर बजट तो पेश कर दिया है, लेकिन बजट के उन पैसों का दुरुपयोग ही किया जाता है.

एक व्यक्ति ने कहा कि, दिल्ली में पिछले 7 सालों से यमुना नदी साफ नहीं हो पाई है और यह दिन पर दिन मैली होती जा रही है. वहीं जिन कूड़े के पहाड़ों को हटाने की बात कही जा रही है, उसको लेकर हर बजट में प्रावधान किया जाता है. लेकिन अब तक कूड़े का पहाड़ नहीं हटाया जा सका है. लोगों ने कहा कि, सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए बजट आता है और लोगों को धोखा दिया जाता है. आखिर में बजट से लोगों को कुछ नहीं मिलता. इसी के चलते हमें इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है.

इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले 9 सालों से दिल्ली की सत्ता में हैं. जब उन्होंने पहली बार सत्ता संभाली थी, तब यमुना नदी की सफाई को लेकर उन्होंने कई बड़े वादे किए थे और कहा था कि हमारे पास यमुना नदी की सफाई को लेकर खाका पूरी तरह तैयार है. लेकिन यमुना नदी आज तक साफ नहीं हो पाई. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, केजरीवाल सरकार के कई मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है आज तक इन्होंने कोई काम नहीं किया. बजट में जो पैसा साफ सफाई के नाम पर आवंटित किया जा रहा है उसे कहीं और शिफ्ट कर दिया जाएगा और उसपर कोई काम नहीं होने वाला.

यह भी पढ़ें-Delhi Budget 2023: जी-20 के लिए कैसे बनेगी साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली, जानें बजट में इसके लिए क्या हुई घोषणाएं

गौरतलब है कि दिल्ली का 9वां बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने, कई योजनाओं की घोषणा की. साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली थीम वाले इस बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. इसमें मोहल्ला बस योजना, सड़कों में सुधार के साथ, स्वच्छ यमुना और कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए एक्शन प्लान भी शामिल है. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि, दिल्ली सरकार के बजट में स्वच्छ यमुना और कचरे के सभी तीन पहाड़ों को हटाने की योजना बनाई जा रही है. दो साल के अंदर दिल्ली में तीनों कूड़े के पहाड़ हटा लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-Delhi Budget 2023: इस साल 24 हजार टीचरों की होगी बहाली, 20% बढ़ा शिक्षा का बजट, जानें क्या-क्या मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.