ETV Bharat / state

नरेला में BYJUS द्वारा कोचिंग सेंटर बंद करने का आदेश, स्थानीय लोगों ने फैसले का किया विरोध

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 11:22 AM IST

दिल्ली के नरेला में निजी कोचिंग सेंटर को बंद करने का फैसला लिया गया है. इस आदेश के बाद अभिभावकों में काफी रोष है. उनकी मांग है कि बच्चों की परीक्षाएं नजदीक हैं. ऐसे में उनके भविष्य को देखते हुए इस आदेश को तुरंत वापस ले लेना चाहिए.

नरेला में स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
नरेला में स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

नरेला में स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में एग्जाम की नजदीकियों के बीच एक निजी संस्था द्वारा कोचिंग सेंटर को बंद करने का आदेश दिया गया है. इस फैसले के विरोध में स्थानीय लोगों ने बच्चों के भविष्य का हवाला देते हुए सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया है. इस दौरान अभिभावक ने तख्ती बैनर लेकर नारेबाजी लगाते हुए सेंटर को बंद करने के फैसले को वापस लेने की मांग की हैं, जबकि निजी संस्था ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए संस्थान को बंद करने का आदेश दिया है.

नरेला में अभिभावक और बच्चे कर रहे हैं विरोध: निजी संस्थान के कोचिंग सेंटर को बंद करने के फैसले के विरोध में अब लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. बीते शुक्रवार को बड़ी संख्या में अभिभावकों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, स्थानीय व्यापारियों और छात्रों ने मिलकर नरेला स्थित कोचिंग सेंटर के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और संस्थान से कोचिंग सेंटर बंद करने के फैसले को वापस लेने की मांग की.

बता दें कि दुनिया की प्रमुख एडुटेक कंपनी के नरेला सेंटर को बंद करने के फैसले के विरोध में लोगों का विरोध प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक संस्था सेंटर बंद करने का फैसला वापस नहीं लिया जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदर्शन में शामिल सदाराम गुप्ता ने कहा की नरेला में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के व्यापारिक प्रतिष्ठान सालों से चल रहे हैं. सुरक्षा को लेकर कभी किसी ने सवाल नहीं उठाया, लेकिन बायजूस संस्था ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर सेंटर बंद करने का फैसला किया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है, क्योंकि बच्चों की परीक्षाएं नजदीक हैं. ऐसे में बच्चों के भविष्य को देखते हुए संस्था को सेंटर बंद करने का आदेश तुरंत वापस लेना चाहिए.

ये भी पढ़े: DDA की कार्रवाई से पहले महरौली इलाके में हड़कंप, भारी पुलिस बल की तैनाती

दरअसल, निजी संस्था द्वारा कोचिंग सेंटर यहां पिछले कई महीनों से चलाया जा रहा है, लेकिन अचानक सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस सेंटर को बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया. इस आदेश के बाद अभिभावक और बच्चे सभी चिंतित है, क्योंकि परीक्षाएं बिल्कुल नजदीक हैं, ऐसे में बच्चे तैयारियां कहां करेंगे. फिलहाल सैकड़ों की संख्या में बच्चे इस कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं. ऐसें में उनके मन में अपने भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, यही वजह है कि अभिभावक और बच्चे इस सेंटर को बंद ना करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रदर्शन और मांग का संचालकों पर क्या कुछ असर पड़ता है.

ये भी पढ़े: शिमला से भागा गैंगस्टर दिल्ली में हुआ गिरफ्तार, झारखंड की कोयला खदानों के ठेकेदारों से मांग रहा था रंगदारी

Last Updated : Feb 11, 2023, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.