ETV Bharat / state

शिमला से भागा गैंगस्टर दिल्ली में हुआ गिरफ्तार, झारखंड की कोयला खदानों के ठेकेदारों से मांग रहा था रंगदारी

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 9:44 AM IST

झारखंड के कोयला खदानों के ठेकेदारों से रंगदारी मांगने के आरोप में दिल्ली पुलिस की टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

शिमला से भागा गैंगस्टर दिल्ली में गिरफ्तार
शिमला से भागा गैंगस्टर दिल्ली में गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोयला खदानों के ठेकेदारों से रंगदारी मांगने के मामले में एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. मामला झारखंड के रांची का बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से रंगदारी मांगने में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया हैं. जानकारी के अनुसार पिछले 6 महीने से वह हिमाचल प्रदेश में छिपा हुआ था, जिसकी जानकारी यहां की पुलिस को लगी तो आरोपी किराए की टैक्सी लेकर दिल्ली फरार हो गया. सूचना के आधार पर आरोपी को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचते ही कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शिमला पुलिस से सूचना मिली कि झारखंड में कोयला ठेकेदारों से रंगदारी मांगने वाला गैंगस्टर सनी उर्फ सनी सिंह, ऋषभ वशिष्ठ, ऋषभ सिंह और ऋषि यहां छिपा हुआ था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही थी. वहीं, आरोपी को जैसे पता चला कि उसे गिरफ्तार करने पुलिस आ रही है, तभी वह फरार हो गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका वह लगातार प्रयोग कर रहा था.

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह 6 महीने से हिमाचल प्रदेश के शिमला में छिपा हुआ था, जहां से वह झारखंड के रांची में कोयला खदानों के ठेकेदारों से रंगदारी की मांग कर रहा था. वह लगातार रंगदारी के लिए सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक का सहारा लेकर ठेकेदारों को धमकी दे रहा था, जिसकी सूचना हिमाचल प्रदेश पुलिस को लगी और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दिल्ली भागकर आ गया. आरोपी पर झारखंड के अलग-अलग थानों में 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़े: नोएडा में फिरौती मांगने वाला 25000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 11 वर्षीय बच्चे का किया था अपहरण

डीसीपी ने बताया कि आरोपी सनी रांची के सुखदेव नगर थाना इलाके के किशनगंज का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ रंगदारी के साथ हत्या और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी के साथियों की भी तलाश कर रही है, जिनके माध्यम से वह वारदात को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग कर रहा था.

ये भी पढ़े: गाजियाबादः फिल्मी स्टाइल में युवक ने बचाई युवती की जान, लेकिन खुद को नहीं बचा पाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.