ETV Bharat / state

Crime in Ghaziabad : सिरफिरे आशिक ने युवती की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद खाया जहर

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 12:46 PM IST

गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक तरफा प्रेम के चलते एक युवक ने युवती को गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद युवक ने खुद जहर खा लिया. जिसके बाद उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ncr news
सिरफिरे आशिक ने युवती को मारी गोली

सिरफिरे आशिक ने युवती को मारी गोली

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में युवक ने युवती को गोली मार दी और उसके बाद खुद भी जहर खा लिया. युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, जबकि युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है. इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का कारण बताया जा रहा है. युवक के होश में आने के बाद ही आगे की तस्वीर साफ हो पाएगी.

सिरफिरे आशिक की करतूत : मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र का है. एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक ने युवती को गोली मार दी है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, तभी युवक भी वहां गंभीर हालत में मौजूद था. पुलिस को जानकारी मिली कि युवक ने जब युवती को गोली मारी तो उसके बाद खुद भी जहर खा लिया.

आरोपी ने घर जाकर पीड़ितो मारी गोली: पुलिस के मुताबिक, युवक पहले से ही युवती को जानता था. बताया जा रहा है कि वह युवती का पीछा करता था. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. जिस हथियार से गोली चलाई गई थी वह भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि यह हथियार आरोपी कहां से लेकर आया था. पीड़िता के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

ये भी पढ़े : Constable Than Singh School: गरीब बच्चों के लिए मसीहा बने थान सिंह, जानें क्या है इनकी कहानी

दो परिवारों में मातम : पुलिस के मुताबिक लड़के का नाम राहुल है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस को पता चला है कि युवक पहले भी युवती का पीछा करते हुए देखा गया था. ऐसे में साफ है कि सिरफिरे आशिक राहुल ने एकतरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया है. आशिक की इस करतूत ने दो परिवारों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. एक तरफ युवती की मौत के बाद उसके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और दूसरी तरफ राहुल खुद भी अस्पताल में एडमिट है. अगर वह जिंदा बच गया तो भी पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें : Money laundering case: जैकलीन फर्नांडिस कोर्ट में पेश, अब 18 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई

Last Updated : Apr 6, 2023, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.