ETV Bharat / state

तीन दिन में एक लाख लोगों ने ई-बसों में की मुफ्त यात्रा

author img

By

Published : May 28, 2022, 2:14 PM IST

One lakh people traveled for free in ebuses in three days
One lakh people traveled for free in ebuses in three days

इलेक्ट्रिक बसों में सफर करना दिल्लीवासियों को खूब रास आ रही है. दिल्ली सरकार 150 इलेक्ट्रिक बस में तीन दिन यानी 24,25 और 26 मई तक एक लाख लोगों ने मुफ्त यात्रा की. यह बसें शुक्रवार से अपने स्थाई रूट पर चलनी शुरू हो गईं हैं.

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक बसों में सफर करना दिल्लीवासियों को खूब रास आ रही है. हाल ही में दिल्ली सरकार ने 150 इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई थी और तीन दिन 24, 25 और 26 मई तक मुफ्त यात्रा की पेशकस की थी. इस दौरान लगभग एक लाख लोगों ने इलेक्ट्रिक बसों में यात्रा किया है. यह बसें शुक्रवार से अपने स्थाई रूट पर चलनी शुरू हो गई हैं.

वहीं इस बारे में दिल्लीवासियों का कहना है कि इलेक्ट्रिक बसों में सफ़र करने पर मेट्रो में सफर करने जैसा महसूस हो रहा है. दिल्लीवासी इलेक्ट्रिक बस में सफर करने के बाद सेल्फी लेकर #IrideEbus पोस्ट करके सेल्फी प्रतियोगिता में जमकर हिस्सा ले रहे हैं. सेल्फी प्रतियोगिता 30 जून तक चलेगी. इस दौरान दिल्ली सरकार के विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इलेक्ट्रिक बस का सफर किया. वहीं फ्लैग ऑफ करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सफर किया था. इसके साथ ही फ्लैग ऑफ के अगले दिन 25 मई को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इलेक्ट्रिक बस में सफर किया. इस दौरान कैलाश गहलोत ने बस में सफर कर रहे यात्रियों से बस की सुविधा को लेकर बात की. लोगों का कहना था कि प्रदूषण रहित इन बसों में बहुत अच्छा लग रहा है. इलेक्ट्रिक बस में सफर करना मेट्रो जैसा महसूस हो रहा है. इस गर्मी में बस में साफ-सफाई और वातानुकुलित हवा आराम दे रही है.

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि "मैंने ई-बसों में यात्रा की. यात्रियों को देखकर बहुत खुशी हुई." सफर कर रहे दिल्लीवासियों से बस की सुविधाओं को लेकर बात कि तो लोगों ने इलेक्ट्रिक बस को मेट्रो लेवल का कम्फर्ट बताया. कैलाश गहलोत ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन 24, 25 और 26 मई को मुफ्त में लगभग एक लाख लोगों ने यात्रा किया है. जिसमें से 40 फीसदी महिलाएं हैं. पहले दिन 24 मई को लगभग 12 हजार लोगों ने सफर किया. वहीं 25 मई को लगभग 28 हजार लोगों ने सफर किया जबकि 26 मई को लगभग 52 हजार लोगों ने मुफ्त में यात्रा किया है.

सुरक्षा संबंधित कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं इलेक्ट्रिक बसें

इलेक्ट्रिक बसों की सबसे बड़ी खासियत यही है कि ये प्रदूषण रहित हैं. इन बसों के चलने से प्रदूषण नहीं होता है. जीरो एमिशन के साथ ही ये बसें जीरो नॉइज़ वाली हैं. साथ ही इनमें जीपीएस डिवाइस, दिव्यांगों के लिए रैंप, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा समेत सुरक्षा संबंधित अन्य सुविधाओं से लैस हैं.

30 जून तक चलेगा सेल्फी प्रतियोगिता, तीन विजेताओं को मिलेगा आई-पैड

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक बस के साथ सेल्फी लेकर सेल्फी प्रतियोगिता की भी शुरूआत की थी. यह प्रतियोगिता आगामी 30 जून तक चलेगी. #IrideEbus नाम से यह सेल्फी प्रतियोगिता सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है, जहां पर यात्री इलेक्ट्रिक बस में सफर करने के दौरान सेल्फी लेकर उसे पोस्ट करेंगे और सबसे ज्यादा लाइक और शेयर किए जाने वाले तीन प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिनको दिल्ली सरकार की तरफ से आई-पैड इनाम स्वरूप दिया जाएगा.

इन निर्धारित रूटों पर चल रहीं 150 इलेक्ट्रिक बसें

मुंडेलाकलां डिपो से इन रूटों पर चलेंगी 51 बसें-

  1. रूट संख्या 821 पर जगनपुर कलां से तिलक नगर तक मिठौरा, नजफगढ़, नवादा और उत्तम नगर होते हुए जाएगी. करीब 20 किमी लंबे इस रूट पर 3 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी.
  2. रूट संख्या 835 पर ढांसा बॉर्डर से तिलक नगर तक मुंधेला एक्स-आईएनजी, रावता एक्स-आईएनजी, मित्रांव, नजफगढ़, नवादा, उत्तम नगर होते हुए जाएगी. करीब 30.7 किमी लंबे इस रूट पर 7 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी.
  3. रूट संख्या 764 नजफगढ़ टर्मिनल से नेहरू प्लेस (टी) तक द्वारका एक्स-आईएनजी, द्वारका सेक्टर-3, 2, 1, पालम फ्लाईओवर, पालम एयरपोर्ट, वसंत गांव, मुनिरका, आईआईटी गेट होते हुए जाएगी. करीब 34.4 किमी लंबे रूट पर 12 बसें चलेंगी.
  4. रूट संख्या 978 पर नजफगढ़ टर्मिनल से आजाद पुर टर्मिनल तक दिचाओं कलां डिपो, बपरोला, रणहोला, नांगलोई, पीरा गढ़ी, पंजाबी बाग, अशोक विहार एक्स-इंग होते हुए जाएगी. करीब 26 किमी लंबे रूट पर 9 बसें चलेंगी.
  5. 539ए पर नजफगढ़ टर्मिनल से लाडो सराय फिरनी रोड तक दीनपुर, छावला, बिजवासन, कापसहेड़ा, महिपाल पुर, वसंत कुंज, छतरपुर एक्स-आईएनजी होते हुए जाएगी. करीब 33.9 किमी लंबे रूट पर 5 बसें चलेंगी.
  6. रूट संख्या 923 पर नजफगढ़ टर्मिनल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक दिचाओं कलां डिपो, बपरोला, रणहोला, नांगलोई, पीरा गढ़ी, पंजाबी बाग, जखीरा, सराय रोहिल्ला, मॉडल बस्ती, तीस हजारी कोर्ट, आईएसबीटी काशमीरी गेट होते हुए जाएगी. करीब 30.4 किमी लंबे इस रूट पर 5 बसें चलेंगी.
  7. रूट संख्या 826 पर चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक अस्पताल खेरा डाबर से तिलक नगर तक मित्रांव, नजफगढ़, नवादा, उत्तम नगर होते हुए जाएगी. करीब 25.7 किमी लंबे इस रूट पर 3 बसें चलेंगी.

रूट संख्या 817छ पर नजफगढ़ टर्मिनल से मोरी गेट टर्मिनल तक नवादा, उत्तम नगर, तिलक नगर, मोती नगर, ज़खीरा, इंद्रलोक, सराय रोहिल्ला, मॉडल बस्ती, तीस हजारी कोर्ट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक जाएगी. करीब 31.8 किमी लंबे इस रूट पर 7 बसें चलेंगी.

रोहिणी सेक्टर-37 डिपो से इन रूटों पर पर चलेंगी 99 बसें-

  1. रूट संख्या 901 पर मंगोलपुरी वाई-ब्लॉक से कमला मार्केट तक मधुबन चौक, वजीरपुर डिपो, आजादपुर, जीटीबी नगर, पुरानी दिल्ली सचिवालय, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, लाल किला, दिल्ली गेट, रामलीला ग्राउंड तक जाएगी. करीब 24.5 किमी लंबे इस रूट पर 15 बसें चलेंगी.
  2. रूट संख्या 990ए पर रोहिणी सेक्टर-25 (दीप विहार) से शिवाजी स्टेडियम तक रिठाला मेट्रो स्टेशन, रोहिणी सेक्टर-1 और रोहिणी सेक्टर 7-8, मधुबन चौक, सीडी ब्लॉक पीतमपुरा, वजीरपुर डिपो, पंजाबी बाग, करमपुरा, पटेल नगर, करोल बाग और गोले मार्केट होते हुए जाएगी. करीब 25 किमी लंबे इस रूट पर 3 बसें चलेंगी.
  3. रूट संख्या 879 पर शाहबाद डेयरी से जनक पुरी डी-ब्लाक तक रोहिणी सेक्टर-16, रोहिणी सेक्टर-15 जी-ब्लॉक, सेक्टर-9, सेक्टर-7/8, मधुबन चौक, पीरा गढ़ी, विकासपुर, आउटर रिंग रोड, जनकपुरी जिला केंद्र, उत्तम नगर, ब्1 जनकपुर और सागरपुर होते हुए जाएगी. करीब 28.4 किमी लबें इस रूट पर 15 बसें चलेंगी.
  4. रूट संख्या 990 पर रोहिणी सेक्टर-23 (पैकेट-सी) से शिवाजी स्टेडियम तक रिठाला मेट्रो स्टेशन, रोहिणी सेक्टर-1, रोहिणी सेक्टर 7-8, मधुबन चौक, पीतम पुरा, वज़ीरपुर डिपो, पंजाबी बाग, करमपुरा, पटेल नगर और करोल बाग होते हुए जाएगी. करीब 25 किमी लंबे इस रूट पर 10 बसें चलेंगी.
  5. रूट संख्या 957 पर रोहिणी सेक्टर-22 टर्मिनल से शिवाजी स्टेडियम वाई ब्लॉक तक मंगोलपुरी, अवंतिका, रोहिणी सेक्टर-7 क्रॉसिंग, महिंद्रा पार्क, ब्रिटानिया, पंजाबी बाग, ज़खीरा फ्लाईओवर, सराय रोहिल्ला, देवनगर, करोल बाग और गोल मार्केट होते हुए जाएगी. करीब 25.6 किमी लंबे इस रूट से 13 बसें चलेंगी.
  6. रूट संख्या 165 पर शाहबाद डेयरी से आनंद विहार आईएसबीटी तक रोहिणी सेक्टर-18 एक्स-आईएनजी, बादली रेलवे, स्टेशन, समयपुर, जीटीके बाइ पास, बुराई एक्स-इंग, वज़ीराबाद एक्स-इंग, भजनपुरा, यमुना विहार, नंद नगरी डिपो, दिलशाद गार्डन और आनंद विहार होते हुए जाएगी. करीब 35.2 किमी लंबे इस रूट पर 18 बसें चलेंगी.
  7. रूट संख्या 182ए पर कंझावाला गांव से कश्मीरी गेट आईएसबीटी, कराला, बेगमपुर, मंगोलपुर, मधुबन चौक, वज़ीरपुर, बी -3 केशवपुरम, घंटाघर और तीस हजारी होते हुए जाएगी. करीब 27 किमी लंबे इस रूट पर 5 बसें चलेंगी.
  8. रूट संख्या 971 पर रोहिणी सेक्टर-1 अवंतिका से आनंद विहार आईएसबीटी तक रोहिणी सेक्टर-4, 5 एक्स-आईएनजी, रोहिणी सेक्टर-7, 8 एक्स-इंग, मधुबन चौक, वजीरपुर, अशोक विहार, आजादपुर, जीटीबी नगर, बालकराम अस्पताल, वजीराबाद, भजनपुरा, यमुना विहार, नंदनगरी डिपो, सीमापुरी और आनंद विहार होते हुए जाएगी. करीब 34 किमी लंबे इस रूट पर 20 बसें चलेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.