नई दिल्ली: निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नर्सरी, केजी और पहली क्लास में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दाखिले के लिए अभिभावक ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. कोविड-19 के मद्देनजर अधिकतर स्कूलों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अपनाई गई है. इच्छुक अभिभावक नर्सरी में दाखिले के लिए सात जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
दाखिले के लिए चयनित छात्रों की पहली सूची चार फरवरी को जारी की जाएगी. वहीं पांच फरवरी से 12 फरवरी के बीच दाखिले की सूची को लेकर अगर किसी अभिभावक को कोई शिकायत है तो वह जिला उप शिक्षा निदेशक को शिकायत कर सकता है. दाखिले के लिए दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी की जाएगी. इस सूची में अगर किस अभिभावक को किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो वह 22 फरवरी से 28 फरवरी के बीच शिकायत कर सकते हैं. वहीं नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च तक खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूल में EWS/DG कैटेगरी में चयन के बाद नहीं मिल रहे एडमिशन, अभिभावक हो रहे परेशान
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए अधिकतर स्कूलों ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अपनाया है. वहीं कोई भी स्कूल प्रशासन अभिभावकों पर प्रोस्पेक्टस लेने का दबाव नहीं डाल सकता है. आवेदन फॉर्म का शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है. नर्सरी दाखिले के लिए राशन कार्ड, वोटर आई कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, पानी बिल, फोन बिल, पासपोर्ट माता या पिता, बच्चे के नाम, आधार कार्ड आदि मान्य होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप