ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने रेल फ्रैक्चर्स पर व्यक्त की चिंता, दिए ये आदेश

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 10:44 PM IST

उत्‍तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उत्‍तर रेलवे महाप्रबंधक ने ऑनलाइन मीटिंग कर निर्देश दिया है कि रेल फ्रैक्चर्स और रेल वेल्ड की निगरानी बड़े पैमाने पर करें. साथ ही मानवीय त्रुटि कम करने के लिए प्रशिक्षण एवं रिफ्रेशर कोर्स आयोजित करने को भी कहा है.

Northern Railway General Manager
Northern Railway General Manager

नई दिल्ली: उत्‍तर रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने मंगलवार को उत्‍तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ रेलवे के कार्य-प्रगति की ऑनलाइन मीटिंग कर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्‍टेशन अपग्रेडेशन के कार्यों की प्रगति पर ज्यादा ध्‍यान देने को कहा. साथ ही उन्होंने आए दिन हो रहे रेल फ्रैक्चर्स पर चिंता व्यक्त की, जिसके लिए रेल फ्रैक्चर्स और रेल वेल्ड की निगरानी बड़े पैमाने पर करने का निर्देश दिया, ताकि इसमें कोई त्रुटि न रह जाए.

इस ऑनलाइन समीक्षा मीटिंग में महाप्रबंधक शोभन चौधुरी रेलवे के लिए संरक्षा और सुरक्षा सर्वप्रथम है. इसके लिए ट्रैक, रोलिंग स्‍टॉक, सिग्नलिंग एवं इलेक्ट्रिक ओवरहैड तारों का रख-रखाव उच्‍च स्‍तर पर किया जा रहा है. उन्होंने मीटिंग में विभागों को कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण एवं रिफ्रेशर कोर्स आयोजित करने को कहा, जिससे उन्हें प्रेरित किया जा सके और मानवीय त्रुटि कम से कम हो. मीटिंग में उन्होंने सभी मंडलों को सिग्नलिंग सिस्टम के उचित एवं प्रभावी रख-रखाव करने का निर्देश दिया.

पेड़ों की छंटाई व कटाई के निर्देश: मीटिंग में महाप्रबंधक ने कहा कि जहां जरूरी हो वन विभाग से पेड़ों को काटने व छांटने के लिए अनुमति ली जाए, ताकि ट्रैक या ओएचई वायरों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. उन्होंने ट्रैक्स पर इलेक्ट्रिकल सुरक्षा के साथ ही रेलगाड़ियों के निर्बाध आवागमन के लिए रिले एवं पैनल रूम सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने विभाग-प्रमुखों तथा मंडल रेल प्रबंधकों को समय-बद्धता और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए माल लदान में तेजी लाने, फ्रेट बिजनस डेवलपमेंट पर जोर देने को कहा. उन्होंने फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों की आउटरीच का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-Delhi News: सिर्फ शोपीस बना रेलवे का ड्रीम प्रोजेक्ट गेमिंग जोन, खर्च निकालना भी मुश्किल

यह भी पढ़ें-महिलाओं के लिए दरवाजे तो खोल दिए, लेकिन अभी नो एंट्री है..., पढ़ें महिला नेताओं ने महिला आरक्षण बिल पर क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.