ETV Bharat / state

Noida Crime: OYO होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 7 लड़कियों को किया गया रेस्क्यू, 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 1:55 PM IST

नोएडा के OYO होटल में सेक्स रैकेट का बड़ा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 7 लड़कियों को सुरक्षित बरामद किया गया है.

OYO होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
OYO होटल में चल रहा था सैक्स रैकेट

OYO होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओयो (OYO) होटल में छापेमारी कर एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. नोएडा के सेक्टर 41 स्थित ओयो होटल में थाना सेक्टर 39 और एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक लड़कियों का रेस्क्यू किया है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

नोएडा पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस और एएचटीयू पुलिस द्वारा सेक्स रैकेट में शामिल आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, 1 पेटीएम स्कैनर, 1900 रुपये नकद व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. 22 और 23 फरवरी की रात पुलिस को सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद डीसीपी नोएडा के निर्देशन और एसीपी-1 नोएडा जोन, जिसमें 3 महिला पुलिसकर्मी और एएचटीयू टीम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने देह व्यापार में शामिल 4 आरोपी गजेन्द्र कुमार निवासी जनपद फिरोजाबाद, आलोक कुमार, प्रवीण और धर्मेन्द्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: अगर आप भी ब्रांडेड सर्फ से धोते हैं कपड़े, तो आपके लिए खबर है जरूरी

छापेमारी और गिरफ्तारी के संबंध में एसीपी-1 नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह छापेमारी की कार्रवाई की गई है. छापेमारी के दौरान रेस्क्यू कर 7 लड़कियों को सुरक्षित बरामद किया गया. जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें ओयो मालिक भी शामिल है. इस पूरी गिरफ्तारी में एक आरोपी साहिल निवासी दिल्ली अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 370ए(2)/34 आईपीसी व 3/4/5/7(1)(ए)/7(2)(बी) अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 थाना सेक्टर-39 पर पंजीकृत किया गया है. मौके से महिलाओं को रेस्कयू किया गया, जिसके संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में रिटायर MCD इंजीनियर की हत्या

Last Updated : Feb 23, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.