ETV Bharat / state

Delhi Crime: फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में रिटायर MCD इंजीनियर की हत्या

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 6:56 AM IST

MCD से रिटायर इंजीनियर की हत्या
MCD से रिटायर इंजीनियर की हत्या

दिल्ली से एक बार दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी है. यह घटना दिल्ली की पॉश कॉलोनी फ्रीडम फाइटर में हुई है. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि हत्यारे का सुराग मिल सके.

रिटायर MCD इंजीनियर की हत्या

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दक्षिण जिले के सैनिक फार्म इलाके की फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में 75 वर्षीय इंजीनियर की निर्मम हत्या कर दी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार लुटेरों ने इंजीनियर के घर लूटपाट की. इस दौरान उन्होंने खुद का बचाव करना चाहा, तो शातिर अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. इसकी सूचना जैसे ही दिल्ली पुलिस को मिली, अधिकारियों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुंचे. फिलहाल इस मामले में फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.

पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना: दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार बुधवार सुबह 9:30 बजे सूचना मिली थी कि फ्रीडम फाइटर कॉलोनी की A1 ब्लॉक में रहने वाले 75 वर्षीय सतीश भारद्वाज घर में मृत पड़े हुए हैं और घर का सामान बिखरा पड़ा है. सीनियर सिटीजन भारद्वाज के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. उसने बताया था कि मृतक बुजुर्ग के घर का सामान बिखरा हुआ है. वहीं पुलिस को शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि लूटपाट के लिए बुजुर्ग की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस टीम आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि हत्यारे का कुछ सुराग मिल सके.

ये भी पढ़े: Live in Relationship में सुरक्षित नहीं लड़कियां, पहले श्रद्धा फिर निक्की और अब नीतू के साथ दरिंदगी

पुलिस जांच के बाद ही यह बात सामने आएगी कि बुजुर्ग को कैसे मारा गया है और घर से बदमाश क्या-क्या सामान ले गए हैं. वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार सतीश भारद्वाज अपने घर में अकेले रहते थे. वह दिल्ली नगर निगम में असिस्टेंट इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे. उनके दो बेटे हैं, एक बेटा विदेश में है, जबकि दूसरा आर्मी में ऑफिसर है. उनको एक बेटी भी है, जो गाजियाबाद के वैशाली में रहती हैं. उनकी पत्नी का देहांत 15 साल पहले ही हो चुका था, जो टीचर थी.

ये भी पढ़े: Thief Arrested in Delhi: बिंदापुर पुलिस ने दो स्नेचर को किया गिरफ्तार, पहले से आधा दर्जन मामले दर्ज

Last Updated :Feb 23, 2023, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.