ETV Bharat / state

Corona Alert: गौतम बुद्ध नगर जनपद में नो मास्क नो एंट्री लागू, पढ़िए पूरी गाइडलाइन

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 6:28 PM IST

गौतम बुद्ध नगर जनपद में नो मास्क नो एंट्री लागू
गौतम बुद्ध नगर जनपद में नो मास्क नो एंट्री लागू

देशभर में हर दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है. गौतम बुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. गौतम बुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को निर्देशित किया है कि मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य होगा. किसी भी संस्थान या स्थान पर प्रवेश तभी मिलेगा जब मास्क लगा होगा. नो मास्क नो एंट्री का आदेश किया गया है. सरकारी विभागों से लेकर मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य स्थान शामिल है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

गौतम बुद्ध नगर जनपद में नो मास्क नो एंट्री लागू
गौतम बुद्ध नगर जनपद में नो मास्क नो एंट्री लागू

गौतम बुद्ध नगर में नो मास्क नो एंट्री लागू: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि भारत के कई प्रदेशों में कोविड-19 के केसेज में वृद्धि के साथ-साथ प्रदेश के भी कई जिलों में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. जिसमें जनपद लखनऊ भी सम्मिलित है. ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए निम्न सावधानियां एवं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाना आवश्यक है.

गौतम बुद्ध नगर जनपद में नो मास्क नो एंट्री लागू
गौतम बुद्ध नगर जनपद में नो मास्क नो एंट्री लागू

कार्यालयों को दिशा-निर्देश:

  1. कार्यालयों पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने का आदेश.
  2. कार्यालयों में मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें.
  3. कार्यालयों में साफ-सफाई सुदृढ रखने का आदेश.
  4. कार्यालयों में बिना मास्क एंट्री पर रोक.
  5. कार्यालयों में प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था का आदेश.
  6. दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्र इत्यादि को समय-समय पर सेनेटाइज करने का आदेश.

स्कूल और कॉलेज को दिशा-निर्देश:

  1. स्कूलों और कॉलेजों में विधार्थियों एवं शिक्षकों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.
  2. कक्षा में बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रखते हुए बैठाए जाने का आदेश.
  3. प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था का आदेश.
  4. दरवाजे, रेलिंग, झूले इत्यादि को समय-समय पर सेनेटाइज करने का आदेश.

चिकित्सालयों हेतु दिशा-निर्देश:

  1. चिकित्सालयों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराए जाने का आदेश.
  2. मास्क सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें
  3. साफ-सफाई सुदृढ रखने का आदेश.
  4. बिना मास्क एंट्री पर रोक.
  5. प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था का आदेश.
  6. दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्र इत्यादि को समय-समय पर सेनेटाइज करें
  7. फीवर हेल्प डेस्क एवं कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने का आदेश.
  8. लक्षणयुक्त मरीजों की कोविड जॉच कराएं.

सिनेमा हॉल और मॉल को दिशा-निर्देश:

  1. मॉल, मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराए जाने का आदेश.
  2. बिना मास्क एंट्री पर रोक.
  3. प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था का आदेश.
  4. ग्राहक खरीदारी करते समय मास्क एवं दस्ताने पहने.
  5. एक्सीलेटर, दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट पार्किंग क्षेत्र इत्यादि को समय-समय पर सेनेटाइज करें.

जनसामान्य को दिशा-निर्देश:

  1. सार्वजनिक स्थलों, बाजारी, मंडियों एवं अन्य स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का आदेश.
  2. मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, हैण्ड सेनेटाइजर का प्रयोग करने का आदेश
  3. कोमार्विड रोगियों का विशेष ध्यान रखा जाने का आदेश.
  4. सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाने तथा साफ-सफाई बनाये रखने में सहयोग करने का आदेश.
  5. अनावश्यक शारीरिक सम्पर्क जैसे हाथ मिलाने एवं गले मिलने से बचे.
  6. नाक, मुंह एवं चेहरे आदि को बार-बार छूने से बचें.
  7. छीकते एवं खांसते वक्त टिश्यू या कोहनी को मोड़कर अपना मुंह और नाक को ढक लें.
  8. सर्दी-जुकाम, बुखार या फ्लू के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बचें.
  9. कोविड के लक्षण होने पर तत्काल नजदीकी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें.

ये भी पढ़ें: Corona In India: लगातार जारी है कोरोना का कोहराम, आज दर्ज हुए 11 हजार से ज्यादा केस

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का मामले पर बयान: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 130 मरीजों की पुष्टि हुई है. डॉक्टरों के अनुसार ओमीक्रोन के नए वेरिएंट एक्सबीबी लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 संक्रमण के सक्रिय केसों की संख्या 464 हो गई है.

वहीं, 61 मरीज ठीक हुए है. शेष अन्य का घर पर इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि अचानक बढ़ी संक्रमितों की संख्या को देखकर शासन की ओर से मॉनिटरिंग, टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Free Electricity: दिल्लीवालों को मिलती रहेगी फ्री बिजली, फाइल पर LG ने किया साइन, बिजली मंत्री पर भड़के

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.