ETV Bharat / state

Newly Elected Mayor: मेयर का महज 37 दिन का कार्यकाल और केजरीवाल की 10 गारंटी पर काम करने की चुनौती

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 6:14 PM IST

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज हो चुकी है. नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबरॉय ने कार्यभार संभाल लिया है. लेकिन निगम चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से जनता को दी गई 10 गारंटी मेयर के लिए चुनौतियां पैदा कर सकती हैं.

दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबरॉय
दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबरॉय

नई दिल्ली: भाजपा के एमसीडी की सत्ता पर 15 साल तक काबिज रहने के बाद अब वहां आम आदमी पार्टी का राज शुरू हो चुका है. नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबरॉय ने कार्यभार संभाल लिया है. पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निगम चुनाव पूर्व जनता से एमसीडी द्वारा 10 कार्यों को पूरा करने की गारंटी दी थी. अब नए मेयर के सामने इन वादों को पूरा करने की पहाड़ जैसी चुनौतियां हैं.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को एमसीडी से जुड़े हुए 10 कार्यों को पूरा करने की गारंटी दी थी. बुधवार को पदभार संभालते ही मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि वह दिल्ली के तीन मुहाने पर स्थित कूड़े के पहाड़ों का देखने जाएंगी और उसका निस्तारण जल्द से जल्द कैसे हो, इस संबंध में वह काम शुरू करेंगी.

बता दें कि दिल्ली की एकीकृत एमसीडी की पहली मेयर बनी शैली ओबेरॉय का कार्यकाल महज 37 दिन ही रहने वाला है. एक अप्रैल के बाद दोबारा एमसीडी में मेयर चुनाव संभावित है. इसकी रूपरेखा क्या होगी फिलहाल इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. एमसीडी चुनाव से पहले चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री जिस तरह कहते रहे कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और जब नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी सत्ता में होगी तो डबल इंजन से दिल्ली के विकास को गति मिलेगी. ऐसे में मेयर दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती हैं. इस पर सबकी नजर है.

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने शैली ओबरॉय को दिल्ली की मेयर चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वह आम आदमी पार्टी के पार्षदों के दबाव में दिल्ली के व्यापारियों को रात दिन दिये जा रहे नोटिसों पर कार्रवाई को रुकवाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा है कि यह खेद पूर्ण है कि महिला मेयर को केवल 37 दिन का अल्प कार्यकाल मिलेगा. अतः सभी दलों को साथ आकर अप्रैल 2023 में पुनः महिला मेयर ही चुनना चाहिए.


दिल्ली की जनता को एमसीडी से संबंधित केजरीवाल की 10 गारंटी

एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को 10 गारंटी दी थी. उन्होंने कहा कि वह अन्य पार्टियों की तरह ना तो कोई संकल्प पत्र, ना वचन देते हैं. क्योंकि पार्टियां इसको सिर्फ चुनाव के समय पेश करती हैं और चुनाव बाद उसे कूड़े की टोकरी में फेंक देती हैं. हम दिल्ली की जनता को गारंटी दे रहे हैं और यह केजरीवाल की गारंटी है, इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.

1. दिल्ली को साफ और सुंदर बनाएंगे. तीनों कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे, और कोई नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे. दुनिया के दूसरे शहरों की तरह कूड़े का निस्तारण करेंगे.

2. भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे. नक्शे पास कराने का प्रक्रिया ऑनलाइन करेंगे. प्रक्रिया को सरल करेंगे. प्रति लेंटर पैसे देने का काम बंद होगा.

3. पार्किंग की समस्या का स्थाई समाधान.

4. आवारा पशुओं की समस्या से निजात.

5. नगर निगम की सभी सड़कें दुरुस्त करेंगे.

6. स्कूल, अस्पताल शानदार बनाएंगे.

7. MCD के सभी पार्कों को साफ़ और सुंदर बनाएंगे.

8. कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे. सभी कर्मचारियों को समय से तनख्वाह मिलेगी.

9. व्यापारियों की समस्या का निदान होगा, इंस्पेक्टर राज खत्म होगा.

10. रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनेंगे. लाइसेंस देंगे, कोई पैसा वसूली नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः House Adjourned Till Friday Morning: MCD में हंगामे के बाद सदन की बैठक शुक्रवार तक के लिए स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.