ETV Bharat / state

House Adjourned Till Friday Morning: MCD में हंगामे के बाद सदन की बैठक शुक्रवार तक के लिए स्थगित

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 11:44 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 12:19 PM IST

दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने सदन की बैठक शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है. इससे पहले सदन में विपक्ष के पार्षदों द्वारा जमकर हंगामा किया गया, जिसके बाद सदन के कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

House meeting in MCD adjourned till Friday 10 am
House meeting in MCD adjourned till Friday 10 am

नई दिल्ली: दिल्ली में बहुप्रतीक्षित मेयर चुनाव के बाद निगम में सदन की बैठक शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बुधवार शाम से एमसीडी सदन की बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों का हंगामा चलता रहा. 18 घंटे के दरमियान 14 बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. इसके बाद मेयर शैली ओबरॉय ने सुबह 10 बजे तक के लिए सदन की बैठक स्थगित करने का आदेश दिया.

इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शैली ओबरॉय ने कहा कि, हमने इसकी पूरी कोशिश की, कि रात में ही किसी तरह से चुनाव हो जाए. लेकिन बीजेपी, सदन को गैरकानूनी तरीके से चलाने की कोशिश कर रही थी. बीजेपी द्वारा सदन की मर्यादा का पालन नहीं किए जाने के कारण स्टैंडिग कमेटी का चुनाव टालना पड़ा. इस दौरान बीजेपी पार्षद रेखा गुप्ता और अमित नागपाल ने सारी हदों को पार किया. इन दोनों पार्षदों पर क्या कार्रवाई की जाए, इसके बारे में बैठक में विचार किया जाएगा.

वहीं सिविक सेंटर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि, सदन में तानाशाही और गुंडागर्दी का आचरण हुआ है. भाजपा हर जगह हार गई है. पहले दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने उन्हें हरा दिया, फिर वे मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव में भी हार गए. अब ये स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में भी हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी वाले संविधान, उच्च न्यायलय को चुनौती दे रहे हैं. वहीं पोलिंग बूथ पर मोबाइल ले जाने की बात पर कहा कि, अगर इससे गोपनीयता का उल्लंघन होता, तो क्या चुनाव आयोग ऐसा होने देता. यहां चुने हुए पार्षदों पर रोक लग रही है. क्या इनके मन में चोर छिपा है? एक आदमी वोट देने गया और वोट देकर अपना किसी को नहीं बताया तो उन्हें क्या परेशानी है.

यह भी पढ़ें-Standing Committee Election : एमसीडी स्थाई समिति चुनाव में रातभर होता रहा बवाल, एक दूसरे पर फेंकी बोतलें

वहीं बीजेपी पार्षदों द्वारा स्थाई समिति के सदस्यों वोटिंग दोबारा कराने पर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि, अब फिर से वोट कराएं. ये लोग 50 वोट कराकर फिर से वोटिंग शुरू कराने की मांग कर रहे हैं. ये क्या हो रहा है. जिनके वोट डल गए हैं, उन्हें ये कैंसल करवा रहे हैं. जब 200 वोट पड़ जाएंगे तो बीजेपी खड़ी होगी और फिर से वोटिंग कराने की मांग करेगी. बीजेपी ने 15 साल एमसीडी में शासन किया. अब जनता ने बीजेपी को हरा दिया है और निगम में आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिताया है. हमें 5 साल काम करने दीजिए. अगर हम काम नहीं कर पाए जनता हमें हटा देगी.

यह भी पढ़ें-MCD Mayor Election: भाजपा प्रवक्ता ने साधा निशाना, कहा- स्थायी समिति चुनाव बाधित करना चाहती है AAP

Last Updated : Feb 23, 2023, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.